फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में फिर लूटे 68 हचाार रुपए

राजधानी में फिर लूटे 68 हचाार रुपए

राजधानी की सड॥कों को साफ्ट टारगेट बनाए कैश लुटेरों ने सोमवार को पुन: कहर बरपाते हुए बैंक से रुपए निकाल कर साइकिल से जा रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 68 हाार रुपए लूट लिए। दोपहर बाद...

 राजधानी में फिर लूटे 68 हचाार रुपए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी की सड॥कों को साफ्ट टारगेट बनाए कैश लुटेरों ने सोमवार को पुन: कहर बरपाते हुए बैंक से रुपए निकाल कर साइकिल से जा रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 68 हाार रुपए लूट लिए। दोपहर बाद श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के ललित नारायण पथ (विवककानेद मार्ग के बगल में) के पास जब यह घटना घटी तो आसपास दर्जनों की संख्या में लोग व वहां पर निर्माणधीन अपार्टमेंट में काम करन वाले मजदूर मौजूद थे पर किसी ने लुटेरों का विरोध करने का साहस नहीं दिखाया।ड्ढr ड्ढr आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक निजी कंपनी में कार्यरत रवीन्द्र कुमार एसबीआई (निर्माण भवन) शाखा से 75 हाार रुपए निकाल कर अपनी साइकिल से ललित नारायण पथ होते हुए पाटलिपुत्र जा रहा था। उसने ये रुपए अपनी कमीज के अंदर रखे थे। विवेकानंद पथ होते हुए वह जसे ही ललित नारायण पथ की तिमुहानी के पास पहुंचा तभी एक हीरो होन्डा तथा एक यामाहा मोटरसाइकिल पर पीछे से आए चार युवा अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रोक लिया और कनपटी पर पिस्तौल भिड़ाकर रुपयों के बार में पूछने लगे। इसी बीच संदेह होने पर एक अपराधी ने उसकी पैंट में खोंसी कमीज को ऊपर खींच दिया जिससे कमीज के अंदर रखे रुपए सड़क पर बिखर गए।ड्ढr ड्ढr इसके बाद दो अपराधी बिखर रुपयों को चुनने लगे जबकि हाथ में सिक्सर लिए दो अपराधी आसपास के लोगों को नजदीक न आने की चेतावनी देते रहे। घटना का चश्मदीद और पास ही स्थित आरके रिफ्रेारशन के मालिक राजकुमार ने बताया कि अपराधी लगभग पांच मिनट तक सड़क पर बिखर रुपए चुनते रहे फिर उन्हें कुछ भय हुआ तो कुछ रुपए सड॥क पर ही छोड़ फरार हो गए। अपराधियों के वहां से निकल जाने के बाद पीड़ित रवीन्द्र ने बाकी बचे रुपयों को वहां से उठाया जो सात हाार थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व बीते 2ाुलाई को लुटेरों ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से 12 लाख 70 हाार रुपए लूट लिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें