फोटो गैलरी

Hindi News विविकर्मियों के संवर्ग को लेकर सरकार असमंजस में

विविकर्मियों के संवर्ग को लेकर सरकार असमंजस में

राज्य की तीनों यूनिवर्सिटी के हेडक्वार्टरों के कर्मचारियों के संवर्ग एवं इसके प्रावधानों को लेकर सरकार असमंजस में है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर माथा-पच्ची कर रहे हैं कि विविकर्मियों पर...

 विविकर्मियों के संवर्ग को लेकर सरकार असमंजस में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य की तीनों यूनिवर्सिटी के हेडक्वार्टरों के कर्मचारियों के संवर्ग एवं इसके प्रावधानों को लेकर सरकार असमंजस में है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर माथा-पच्ची कर रहे हैं कि विविकर्मियों पर पत्रांक 841 लागू होता है या नहीं?ड्ढr फिलहाल विविकर्मियों का वेतन निर्धारण पत्रांक 841 के आधार पर ही किया गया है। इसके मुताबिक कॉलेजों एवं विविकर्मियों को एक संवर्ग माना गया है, जबकि विविकर्मियों का कहना है कि वे सचिवालयकर्मियों के संवर्ग में आते हैं। इसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार सरकार यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के कर्मियों को अलग-अलग कोटि का वेतनमान दे रही है। पत्रांक 841 को लागू करनेवाली बिहार सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि यह विविकर्मियों पर लागू नहीं होता।ड्ढr आंदोलन कल सेड्ढr रांची। राज्य में तकनीकी व मेडिकल कॉलेज और लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर आजसू ने 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है। राकेश किरण ने यह जानकारी दी है।ड्ढr प्रसारण आजड्ढr रांची। आकाशवाणी रांची पर खुला आकाश कार्यक्रम में 12 अगस्त को सुबह 7.20 बजे शैक्षणिक भ्रमण पर वार्ता का प्रसारण होगा। डॉ केपी सिंह इंडोनेशिया भ्रमण के अनुभव बतायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें