फोटो गैलरी

Hindi News सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे

सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी औंधे मुंह नीचे आए। सोना स्टैंडर्ड 555 रुपए गिरकर आठ माह के निम्न स्तर 1130 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बढ़ी अनुदान राशिड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राज्य...

 सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी औंधे मुंह नीचे आए। सोना स्टैंडर्ड 555 रुपए गिरकर आठ माह के निम्न स्तर 1130 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बढ़ी अनुदान राशिड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राज्य सरकार ने वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करने के बाद सम्बद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों को दिए जाने वाले अनुदान में भारी बढ़ोतरी की है। सचिन सबसे नीचेड्ढr नई दिल्ली (एजेंसी)। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पिछले 15 वर्षों में सबसे निचली रैंकिंग पर पहुंचड्ढr गए हैं। सड़क के लिए प्रदर्शनड्ढr पटनाफुलवारीशरीफ (हि.टी.)। बंद सड़क को खुलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे बेउर और उसके आसपास के उग्र लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।ड्ढr अनिल शर्मा की मौतड्ढr पटना (का.सं.)। बहुचर्चित रशमा-काजल प्रकरण का मुख्य आरोपित तथा चर्चित बिल्डर अनिल शर्मा की मंगलवार को मौत हो गई। कई माह तक जेल में रहने वाले बिल्डर को जेल में ही फूड प्वाक्षनिंग हो गई थी।ड्ढr स्र्क्तम्स्नक्तकस्नह्र्रÞक ़स्नस्नस्कद्ग ्नग्फछदिनदहाड़े मारी अफसर को गोलीड्ढr बिहारशरीफचंडी (ए.सं. नि.सं.)। झारखंड के जामताड़ा में भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रामानंद प्रसाद को दिनदहाड़ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल अधिकारी को चिंतानजक हालत में पटना रफर कर दिया गया है। चंडी थाना के बोधीबिगहा गांव निवासी रामानंद प्रसाद मंगलवार की सुबह पटना से मारुति कार से जामताड़ा जा रहे थे।ड्ढr उनकी गाड़ी जैसे ही गौढ़ापर छिलका के पास पहुंची कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारी को तीन गोलियां लगीं। वे जान बचाकर भागने लगे। इस बीच अपराधी कार में रखे बैग व अन्य सामान लेकर सालेपुर की ओर भाग निकले। गोली से लहूलुहान संरक्षण पदाधिकारी मोबाइल फोन से अपने पैतृक गांव बोधीबिगहा में रह रहे परिजनों को घटना की सूचना दी। इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंचे और घायल अधिकारी को निजी वाहन से चंडी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर चंडी थाने व अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि घायल अधिकारी के बयान दर्ज नहीं होने के कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है। दिनदहाड़े मारी अफसर को गोलीड्ढr बिहारशरीफचंडी (ए.सं. नि.सं.)। झारखंड के जामताड़ा में भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रामानंद प्रसाद को दिनदहाड़ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल अधिकारी को चिंतानजक हालत में पटना रफर कर दिया गया है। चंडी थाना के बोधीबिगहा गांव निवासी रामानंद प्रसाद मंगलवार की सुबह पटना से मारुति कार से जामताड़ा जा रहे थे।ड्ढr उनकी गाड़ी जैसे ही गौढ़ापर छिलका के पास पहुंची कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारी को तीन गोलियां लगीं। वे जान बचाकर भागने लगे। इस बीच अपराधी कार में रखे बैग व अन्य सामान लेकर सालेपुर की ओर भाग निकले। गोली से लहूलुहान संरक्षण पदाधिकारी मोबाइल फोन से अपने पैतृक गांव बोधीबिगहा में रह रहे परिजनों को घटना की सूचना दी। इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंचे और घायल अधिकारी को निजी वाहन से चंडी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर चंडी थाने व अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि घायल अधिकारी के बयान दर्ज नहीं होने के कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।ड्ढr कोड़ा से त्यागपत्र मांगने का फैसला नहीं: कांग्रेसड्ढr नई दिल्ली। कांग्रेस ने साफ किया है कि यूपीए ने झारखंड में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने अथवा राज्य के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से त्यागपत्र मांगने का कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें