फोटो गैलरी

Hindi News वृक्षारोपण कर मानव श्रंखला बनाई

वृक्षारोपण कर मानव श्रंखला बनाई

आधुनिक युग में प्रदुषण से वातावरण दूषित होता जा रहा है। जिससे बचने के लिए क्षेत्र में हरियाली, जीवन की हरियाली का रुप है। इसे सभी को मिलकर कायम रखना होगा। उक्त बाते मंगलवार को धनेश्वरी दयानन्द कन्या...

 वृक्षारोपण कर मानव श्रंखला बनाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आधुनिक युग में प्रदुषण से वातावरण दूषित होता जा रहा है। जिससे बचने के लिए क्षेत्र में हरियाली, जीवन की हरियाली का रुप है। इसे सभी को मिलकर कायम रखना होगा। उक्त बाते मंगलवार को धनेश्वरी दयानन्द कन्या विद्यालय के प्रचार्य जयन्ती कुमारी ने वृक्षारोपण करते हुए कही। महिन्द्रा फाइनेन्स और मित्राश्रय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रचार्य ने सराहनीय कदम बताया। इससे पहले सैकड़ो छात्राओं ने पौधा लेकर मुख्य मार्ग पर मानव श्रंखला बनाया और विभिन्न नारा प्रेरित किया। स्कूल परिसर में लगभग पांच सौ के करीब विभिन्न किस्मों के पेड़ लगाए गए जो जल्द बड़े हो जाए।ड्ढr ड्ढr दनियावां से सं.सू. के अनुसार दनियावां प्रखंड के राष्ट्रीय राज मार्ग 30 ए से शाहाहांपुर पंचायत के हसनपुर नवीचक जाने वाली सड़क के किनार लगभग 4.5 किलोमीटर तक रोगार गारंटी योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति की ओर से बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस योजना में 8500 वृक्ष लगाये जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें