फोटो गैलरी

Hindi News गया में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन फूंकी

गया में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन फूंकी

नक्सलियों ने शनिवार की देर शाम बथानी थाने के छतनी गांव के समीप सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को फूंक दिया। घटना का कारण लेवी नहीं देना बताया जाता है। प्रधानमंत्री सड॥क योजना के तहत इस्लामपुर-टेउसा...

 गया में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन फूंकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों ने शनिवार की देर शाम बथानी थाने के छतनी गांव के समीप सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को फूंक दिया। घटना का कारण लेवी नहीं देना बताया जाता है। प्रधानमंत्री सड॥क योजना के तहत इस्लामपुर-टेउसा पथ से धनमछुआ छतनी मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार की सुबह छतनीडीह और पुनाई बिगहा के ग्रामीणों के बीच सड॥क निर्माण को लेकर तनातनी हो गई। सड़क छतनीडीह के श्मशान घाट होकर बनायी जा रही थी, जिसका यहां के ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इसी बात पर पुनाई बिगहा के ग्रामीणों ने छतनी के आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर सुलह होने तक कार्य बंद करवा दिया और जेसीबी मशीन चालक को यहां से भेजकर पुलिस लौट गई। पुनाई बिगहा के ग्रामीणों ने पुन: निर्माण कार्य जबर्दस्ती चालू करवा दिया। अचानक आठ-दस हथियारबंद लोग वहां पहुंच गए। उनलोगों ने चालक के हाथ-पैर बांध दिए। भाकपा माओवादी जिंदाबाद नारा लगाने के बाद मशीन को आग के हवाले कर दिया।ड्ढr ड्ढr चार केन बम और डेटोनेटर पकड़े गएड्ढr गयाफतेहपुर (हि.प्र.ए.सं.)। पुलिस ने नक्सलियों के एक अड्डे पर छापेमारी कर चार केन बम , एक पिस्तौल, चार जिलेटिन, दो डेटोनेटर और एक जिंदा गोली जब्त की। एसपी एम आर नायक ने बताया कि नक्सली अड्डे से एक पत्र भी मिला है जिसमें लोकसभा चुनाव के दिन विध्वंस मचाने तथा बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों से लेवी वसूले जाने की बातें लिखी हुई हैं। पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर फतेहपुर थाने के कोड़ेया पहाड़ी की एक गुफा में छापेमारी की। डीएमयू में डाकाड्ढr बक्सर (हि.टी.)। बक्सर से मुगलसराय जाने वाली 535 अप डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में जमानियां रलवे स्टेशन पर सवार हुए नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने शनिवार की देर रात कई यात्रियों को घायल कर जमकर लूटपाट की और मुगलसराय जंक्शन से पहले ही चेनपुलिंग कर ट्रन से उतर कर फरार हो गये। इस घटना की जानकारी यात्रियों ने मोबाइल के माध्यम से दिलदारनगर जीआरपी और आरपीएफ को दी। घायलों का इलाज मुगलसराय के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। शनिवार की रात लगभग पौने दो बजे 535 अप डीएमयू पैसेंजर दिलदारनगर स्टेशन से रवाना हुई। जमानियां स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने पर एक बोगी में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घुसे और ट्रेन चलते ही चाकू व तमंचे दिखाकर यात्रियों को लूटने लगे।ड्ढr ड्ढr विरोध करने वाले कई यात्रियों को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और शोर-गुल करने पर गोली मारने की धमकी दी। उसी बोगी में बैठे दिलदारनगर बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता को बदमाशों ने सिर और पीठ पर चाकू से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यात्रियों की कनपटी पर तमंचा सटाकर बदमाशों ने उनके पास मौजूद नकद रुपये, जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिये। लूटपाट का यह खौफनाक खेल काफी देर तक जारी रहा। मुगलसराय जंक्शन पहुंचने के पहले बदमाशों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोकी और बोगी से कूदकर अंधेर में गायब हो गये। घायल व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता ने इसकी सूचना मोबाइल फोन से दिलदारनगर जीआरपी और आरपीएफ थाना इंचार्ज को दी। मुगलसराय स्टेशन पर ट्रन के पहुंचने पर यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की जानकारी रलवे के अधिकारियों को हुई जिन्होंने घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें