फोटो गैलरी

Hindi News खादी ग्रामोद्योग संस्था का गठन होगा

खादी ग्रामोद्योग संस्था का गठन होगा

छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान तिरिल आश्रम के प्रांगण में बुधवार को राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक ए मोहंती के साथ राज्य भर के खादी संस्थाओं की बैठक हुई। बैठक में खादी के विकास के लिए...

 खादी ग्रामोद्योग संस्था का गठन होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान तिरिल आश्रम के प्रांगण में बुधवार को राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक ए मोहंती के साथ राज्य भर के खादी संस्थाओं की बैठक हुई। बैठक में खादी के विकास के लिए झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ का गठन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता तिरिल आश्रम के अध्यक्ष मजीद ओहदार ने की।ड्ढr संघ के गठन के लिए इंदूभूषण शाहदेव को अधिकृत किया गया। 20 अगस्त को जमशेदपुर में सिंहभूम खादी ग्रामोद्योग आयोग के परिसर में संघ का गठन किया जायेगा। इसके अलावा निदेशक ए मोहंती ने सभी संस्थाओं के लिए प्रस्ताव दिया कि जिसके पास अपनी जमीन है और शेड नहीं है, वे 200 वर्ग फीट का शेड बनायें। इसके लिए आयोग 25 हजार रुपये का अनुदान देगा। यह शेड बुनकरों को दिया जायेगा। मोहंती ने झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से आग्रह किया कि आयोग की तरह खादी संस्थाओं को वर्ष 2008-0में 108 दिन का रिबेट दिया जाये। इसमें 20 प्रतिशत की सामान्य छूट रहेगी। इससे रिबेट के मामले में एकरूपता रहेगी। बैठक में तिरिल आश्रम खादी संस्था के मंत्री अभय कुमार चौधरी के अलावा अन्य सभी संस्थाओं के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें