फोटो गैलरी

Hindi News ‘गोल्डन ब्वॉय’ अभिनव बिंद्रा का भव्य स्वागत

‘गोल्डन ब्वॉय’ अभिनव बिंद्रा का भव्य स्वागत

बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए अब तक का पहला व्यक्ितगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंच गए। उनके स्वागत में ढोल बजे और लोगों ने नारे लगाए। बिंद्रा की एक झलक...

 ‘गोल्डन ब्वॉय’ अभिनव बिंद्रा का भव्य स्वागत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए अब तक का पहला व्यक्ितगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंच गए। उनके स्वागत में ढोल बजे और लोगों ने नारे लगाए। बिंद्रा की एक झलक पाने के लिए भारतीय आलंपिक संघ (आईओए) और भारतीय राष्ट्रीय रायफल एसोसिएशन (एनआरएआई) के सदस्यों के अलावा भारी संख्या में खिलाड़ी दिल्ली के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बिंद्रा ने सोमवार को बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। एयर चाइना की उड़ान से करीब एक बजे रात को यहां पहुंचे बिंद्रा में मीडिया से कहा कि यह मेरे लिए महान सम्मान है। यह एक बड़ा सम्मान है। मैं सही मायने में गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। प्रसंशकों की भीड़ को देखते हुए हवाई अड्डे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। बिंद्रा की अनुवाई उनके पिता एएस बिंद्रा, उनकी मां बबली और रिश्तेदारों व दोस्तों ने किया। हवाई अड्डे पर मौजूद कुछ युवाओं ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा बिंद्रा तेरा नाम देश याद रखेगा’ जसे नारे लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें