फोटो गैलरी

Hindi News बाबुओं के लिए खुला पिटारा

बाबुओं के लिए खुला पिटारा

वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को हरी झंडी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वतंत्रता दिवस पर लाल...

 बाबुओं के लिए खुला पिटारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को हरी झंडी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इसका एलान करंगे। अब केंद्रीयकर्मी 21 फीसदी बढ़ा वेतन पाएँगे और उनका वेतन कम से कम 10 हाार रुपए होगा। उनके लिए प्रमोशन, इंक्रिमेंट, फिटमेंट और पेंशन के नए आयाम भी खुल गए। अब सैन्य कर्मी हों या सिविलियन सबको पूर कार्यकाल में कम से कम तीन प्रमोशन मिलेंगे। अब सालाना इंक्रिमेंट ढाई फीसदी से बढ़ कर तीन फीसदी हो गया। फिटमेंट दर को भी इस तरह बढ़ाया गया है कि भत्तों की दरं ठीक-ठाक रहें। यह वेतनमान एकोनवरी 2006 से ही लागू होगा। 32 महीनों के एरियर में से 40 फीसदी इसी वित्त वर्ष और 60 फीसदी अगले वित्त वर्ष में मिलेगा। हालाँकि गाटेड छुट्टियाँ खत्म कर दी गई है और तीन दिन ही राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। सप्ताह में पाँच दिन काम होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कैबिनेट के फैसलों कीोानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को कुछ सुधारों के साथ स्वीकार कर लिया है। बढ़े वेतनमानों से केन्द्र सरकार पर इस साल 17 हजार 7रोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जबकि बकाए के भुगतान में 2हजार 373 करोड़ रुपए का भार केन्द्र को उठाना होगा।ड्ढr 37 लाख नई नौकरियाँ : केंद्र ने प्रधानमंत्री रोगार योना और ग्रामीण रोगार सृान कार्यक्रम के विलय का फैसला किया है। इससे 37 लाख नौकरियाँ सृाित होंगी। इसका नाम ‘प्रधानमंत्री रोगार सृान कार्यक्रम’ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें