फोटो गैलरी

Hindi News 70 लाख दो या चैंपियंस ट्रॉफी को भूल जाओ

70 लाख दो या चैंपियंस ट्रॉफी को भूल जाओ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विवादास्पद तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर से साफ कह दिया है कि वह 70 लाख रुपये का जुर्माना भर दे या फिर अगले माह होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के बार में भूल जाए। पाकिस्तान...

 70 लाख दो या चैंपियंस ट्रॉफी को भूल जाओ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विवादास्पद तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर से साफ कह दिया है कि वह 70 लाख रुपये का जुर्माना भर दे या फिर अगले माह होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के बार में भूल जाए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को बोर्ड के वकील ने शनिवार को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार जुर्माना भरा जाना चाहिए। अगर एसा नहीं होता है तो अख्तर को देश में होने वाले क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। पीसीबी के वकील तफाजुल रिावी ने कहा, ‘हमने उनसे जुर्माना भरने को कहा है वरना उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में रखना हमार लिए संभव नहीं होगा।’ अख्तर को चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में चुना था। उस समय बोर्ड ने कहा था कि अख्तर के टीम में चयन को जुर्माना भरने से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। लेकिन रिावी ने कहा कि लाहौर हाईकोर्ट ने अख्तर पर 18 महीने के प्रतिबंध को निलंबित किया था न कि जुर्माने के बार में कोई स्टे ऑर्डर दिया था। इसलिए उन्हें यह जुर्माना तो भरना ही होगा। रिावी ने कहा, ‘इस तरह का कोई कोर्ट ऑर्डर नहीं है कि उन्हें जुर्माना नहीं भरना है। अगर कोर्ट प्रतिबंध और जुर्माना के खिलाफ उनकी याचिका को अपहोल्ड करती है तो यह पैसा उन्हें वापस कर दिया जाएगा लेकिन अभी तो उन्हें जुर्माना भरना ही होगा।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें