फोटो गैलरी

Hindi News फोर्ब्स के यंगेस्ट सीईओ में दो भारतीय

फोर्ब्स के यंगेस्ट सीईओ में दो भारतीय

मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा यूएस में मोटा पैकेा पाने वाले युवा सीईओ की सूची में दो भारतीय मूल के सीईओ को स्थान दिया गया है। फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध इस सूची में स्थान पाने वाले ये दो...

 फोर्ब्स के यंगेस्ट सीईओ में दो भारतीय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा यूएस में मोटा पैकेा पाने वाले युवा सीईओ की सूची में दो भारतीय मूल के सीईओ को स्थान दिया गया है। फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध इस सूची में स्थान पाने वाले ये दो भारतीय हैं शान्तनु नारायण और फ्रांसिस्को डी सूजा। सूची में 5वां स्थान पाने वाले 44 वर्षीय शान्तनु सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब में कार्यरत हैं। जबकि 15वें स्थान पर काबिज 3वर्ष के फ्रांसिस्को ग्लोबल आउटसोर्सिग क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट के सीईओ हैं। फोर्ब्स की इस सूची में टॉप-500 में सूचीबद्ध यूएस की कंपनियों के 45 वर्ष या इससे कम आयु के 15 टॉप-पेड सीईओ को स्थान दिया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें