फोटो गैलरी

Hindi News शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट

शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट

च्चे तेल के फिर से मजबूत होने और महंगाई की चिंता के बीच देश के शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिवस में शेयरों का टूटना जारी रहा। धातु, ऑयल एंड गैस, ऑटो, एफएमसीजी और कंयूमर डय़ूरेबल क्षेत्र के...

 शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

च्चे तेल के फिर से मजबूत होने और महंगाई की चिंता के बीच देश के शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिवस में शेयरों का टूटना जारी रहा। धातु, ऑयल एंड गैस, ऑटो, एफएमसीजी और कंयूमर डय़ूरेबल क्षेत्र के शेयरों में गिरावट से बीएसई का सेंसेक्स 7अंक तथा एनएसई का निफ्टी 37.65 अंक टूट गया। कच्चे तेल के दाम पिछले सप्ताह 112 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने के बाद सोमवार को फिर बढ़कर 115 डॉलर प्रति बैरल बोले गए। एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। कोई सकारात्मक खबर नहीं रहने के कारण तीन दिन के बाद खुला बाजार बिकवाली के दबाव में अधिक देखा गया। हालांकि सत्र के दौरान बाजार में बहुत अधिक उठापटक नहीं देखी गई। सेंसेक्स सत्र की शुरूआत में गुरुवार के 14724.18 अंक की तुलना में 14681.14 अंक पर खुला और ऊंचे में 14824.तथा नीचे में 14600.65 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 78.52 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 14645.66 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 37.65 अंक गिरकर 4305 अंक रह गया। बीएसई के धातु और ऑयल एंड गैस के सूचकांकों में क्रमश: 22तथा 200.44 अंक का नुकसान हुआ। ऑटोमोबाइल 50.3ंयूमर डय़ूरेबल 43.61 तथा एफएमसीजी 15.38 अंक नीचे आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें