फोटो गैलरी

Hindi News दो दिन में तय होगा डील का भविष्य

दो दिन में तय होगा डील का भविष्य

भारत के साथ परमाणु व्यापार को मंजूरी देन के बारे में निर्णय करन के लिए गुरुवार से शुरू हो रही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की दो दिवसीय विशेष बैठक से पूर्व आयरलैंड ने बुधवार को कहा कि वह भारत के...

 दो दिन में तय होगा डील का भविष्य
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के साथ परमाणु व्यापार को मंजूरी देन के बारे में निर्णय करन के लिए गुरुवार से शुरू हो रही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की दो दिवसीय विशेष बैठक से पूर्व आयरलैंड ने बुधवार को कहा कि वह भारत के लिए परमाणु करार की अहमियत और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में इसके महत्व को समझता है। एनएसजी द्वारा भारत को दी जाने वाली संभावित छूट पर आयरलैंड आपत्ति जताता रहा है। आयरलैंड सरकार न कहा कि भारत के साथ परमाणु सहयोग पर निर्णय के लिए एनएसजी की बैठक से पूर्व जारी चर्चा में वह सक्रियता से हिस्सा ले रहा है।ड्ढr ड्ढr भारत ने श्रीलंका को हरायाड्ढr दाम्बुला (वार्ता)। ‘टीम इंडिया’ ने बुधवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में खराब हालत में पहुंचने के बावजूद तीन विकेट से जीत हासिल करके पांच मैचों की सिरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। जहीर खान की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (3युवा बल्लेबाज विराट कोहली (37) सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ (नाबाद 27) की सूझबूझ भरी पारियों की बदौलत भारत ने जीत की मंजिल हासिल कर ली।ड्ढr ड्ढr कांग्रेस समर्थन को तैयारड्ढr रांची (हि.ब्यू.)। झामुमो की समर्थन वापसी के बाद अल्पमत में आ चुकी यूपीए सरकार के मुखिया मधु कोड़ा सदन में बहुमत साबित करने का दावा रहे हैं। दूसरी ओर शिबू सोरन अपने समर्थकों के साथ यूपीए के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं। कांग्रेस शिबू सोरन को सरकार बनाने के लिए पूरा समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें