फोटो गैलरी

Hindi News बाढ़ प्रभावित जिले सेना के हवाले हों

बाढ़ प्रभावित जिले सेना के हवाले हों

प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों को सेना के हवाले करने और सेना के हेलीकाप्टर से राहत कार्य चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नेपाल स्थित कुसहा के पास कोसी...

 बाढ़ प्रभावित जिले सेना के हवाले हों
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों को सेना के हवाले करने और सेना के हेलीकाप्टर से राहत कार्य चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नेपाल स्थित कुसहा के पास कोसी तटबंध टूटने के बाद भीमनगर बराज के सभी फाटक खोल दिए गए जिससे हाारों लोग पानी में बह गए। सरकार यदि सजग रहती तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था और हाारों लोग मौत के मुंह में जाने से बच सकते थे। इस बांध की मरम्मत में करोड़ों रुपये की लूट हुई है और इसके ही कारण यह टूट गया। जिस समय बांध टूटा उस समय मुख्यमंत्री अपने दल के पदाधिकारियों के साथ बैठकर राजद को शून्य पर आउट करने की रणनीति बना रहे थे।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा है कि सरकार की संवेदनहीनता, प्रशासनिक अक्षमता और कुप्रबंधन के कारण उत्तरी बिहार का एक बड़ा इलाका जलप्लावित हो गया है। बराज के फाटक को खोलने के पहले लोगों को सूचना भी नहीं दी गई। ये घटनाएं सरकार की बाढ़पूर्व तैयारियों की कलई खोलती हैं। तीन बरसातों में यह सरकार केवल प्रयोग ही करती रही है। बाढ़ग्रस्त जिलों में वैसे अधिकारियों को तैनात किया गया जिन्हें वहां की भोगौलिक संरचना का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भारत सरकार को पत्र लिखकर लोगों का ध्यान बांट रही है। उसे यह बताना चाहिए इस बांध के रख-रखाव के लिए कोषागार से कितने रुपये की निकासी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें