फोटो गैलरी

Hindi News भाजपा विधायकों का आरोप

भाजपा विधायकों का आरोप

नियम विरुद्ध दी जा रही माइनिंग लीजभाजपा विधायकों ने मधु कोड़ा सरकार पर कई कंपनियों को नियम विरुद्ध तरीके से माइनिंग लीज देने की अनुशंसा करने का आरोप लगाया है। विधायकों ने कहा है कि हाल में मुकुंद...

 भाजपा विधायकों का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नियम विरुद्ध दी जा रही माइनिंग लीजभाजपा विधायकों ने मधु कोड़ा सरकार पर कई कंपनियों को नियम विरुद्ध तरीके से माइनिंग लीज देने की अनुशंसा करने का आरोप लगाया है। विधायकों ने कहा है कि हाल में मुकुंद स्टील को आराबुरू और बीजाबुरू माइंस देने की अनुशंसा की गयी है। इसके लिए कायदे-कानून ताक पर रख दिये गये हैं।ड्ढr भाजपा विधायक सरयू राय, सीपी सिंह, दिनेश षाडंगी और अशोक कुमार भगत गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। विधायकों ने कहा कि सरकार ने कुछ दिन पूर्व लौह अयस्क, पाराजोनाइट और लाइम स्टोन का एक लीज मैप बनवाया है। जिन क्षेत्रों को लीज पर नहीं दिया गया है, उसका जिक्र इस मैप में है। इसी के आधार पर विभिन्न कंपनियों को बुला-बुला कर लीज देने की अनुशंसा की गयी है। इतना ही नहीं, उन क्षेत्रों में भी लीज की अनुशंसा की गयी है जो अक्षुण्ण और आरक्षित वन क्षेत्र में हैं। राज्य में एसे 150 क्षेत्र हैं, जहां सव्रेक्षण की अनुशंसा भी केंद्र की अनुमति से ही की जा सकती है। लेकिन सरकार को नियमों की परवाह नहीं है। इसके अलावा एमएमआरडी एक्ट, प्रोस्पेक्िटंग लाइसेंस रूल का उल्लंघन कर माइनिंग लीज की अनुशंसा की गयी है। उन्होंने कहा कि अजरुन मुंडा सरकार के समय बनी खान नीति के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत निवेश किये जाने के बाद ही लीज के लिए अनुशंसा की शर्त है। राय ने कहा कि वह इस संबंध में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन और सीबीआइ से जांच का आग्रह करंगे। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आगे कदम बढायेंगे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें