फोटो गैलरी

Hindi News सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमला

सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमला

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में 400 एकड़ जमीन लौटाए जाने के लिए निर्माणाधीन टाटा मोटर्स परियोजना के सम्मुख धरना दे रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताआें पर सोमवार रात अज्ञात लोगों ने हमला किया, जबकि...

 सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में 400 एकड़ जमीन लौटाए जाने के लिए निर्माणाधीन टाटा मोटर्स परियोजना के सम्मुख धरना दे रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताआें पर सोमवार रात अज्ञात लोगों ने हमला किया, जबकि प्रदर्शन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है। सिंगूर थाने के प्रभारी प्रियव्रत बख्शी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने कुछ पार्टीजनों पर हमले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। सिंगूर में हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों और हमलावरों के बीच संघर्ष भी शूरू हो गया। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकूल राय का आरोप है कि माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कैडरों ने उनकी पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ताआें पर हमले किए। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने उनके समर्थकों का सफाया करने की कोशिश की जाने का आरोप लगाया था। बनर्जी जबरदस्ती अधिग्रहित 400 एकड़ जमीन लौटाए जाने के लिए 24 अगस्त को अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठी गई थीं। उधर तृणमूल कांग्रेस के धरने के लिए मंचों के बनने से दुर्गापर एक्सप्रेसवे पर हजारों वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस ने वाहनों के लिए मार्ग बदल दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग दो जाम कर दिए जाने के कारण कोलकाता का बर्धमान और बांकुरा से संपर्क कट गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें