फोटो गैलरी

Hindi News हिलेरी ने किया ओबामा का जोरदार समर्थन

हिलेरी ने किया ओबामा का जोरदार समर्थन

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल हिलेरी क्िलंटन ने पार्टी के डेनेवर सम्मेलन में मतदाताओं से बराक ओबामा को वोट देने की अपील की है। हिलेरी ने...

 हिलेरी ने किया ओबामा का जोरदार समर्थन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल हिलेरी क्िलंटन ने पार्टी के डेनेवर सम्मेलन में मतदाताओं से बराक ओबामा को वोट देने की अपील की है। हिलेरी ने मंगलवार शाम को डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार बनने की दौड़ में उनको वोट देने वाले एक करोड़ 80 लाख मतदाताओं से अपील की है कि वे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में बराक ओबामा को अपना समर्थन दें। डेमोक्रेटिक पार्टी के डेनेवर सम्मेलन में ओहियो, पेंसिल्वेनिया, विस्कोंसिन और आक्षेवा प्रांतों के गवर्नर भी मंच पर आए। उन्होंने आशा जताई कि खराब अर्थव्यवस्था को सुधारने और पेट्रोल के बढ़ते दामों के संकट को समाप्त करने की ओबामा की क्षमता से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। कई गवर्नरों ने अपने राज्यों में समाप्त हुई नौकरियों के बदले नई नौकरियों के निर्माण के बारे में कहा। हिलेरी क्िलंटन द्वारा प्रमुख संबोधन किए जाने की उम्मीद के विपरीत मंगलवार को सम्मेलन का प्रमुख संबोधन वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर मार्क वार्नर ने किया। वार्नर ने मैेन पर बुश की पुरानी नीतियों को जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए दोनों दलों द्वारा प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें