फोटो गैलरी

शहर की सड़कों पर अक्सर लग रहे जाम व अन्य समस्याओं से निबटने के लिए ‘पीक आवर’ के समय कुछ विशेष स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। बोरिंग रोड, बुद्ध मार्ग, जी.पी.ओ. गोलंबर, चिरैयाटांड़ पुल...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की सड़कों पर अक्सर लग रहे जाम व अन्य समस्याओं से निबटने के लिए ‘पीक आवर’ के समय कुछ विशेष स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। बोरिंग रोड, बुद्ध मार्ग, जी.पी.ओ. गोलंबर, चिरैयाटांड़ पुल के बीच में, सीडीए गोलंबर, नाला रोड मोड़ समेत कई नये स्थानों पर जवानों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक एस.पी. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि फिलहाल राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिस के 260 जवानों को लगाया गया है।ड्ढr ड्ढr दूसरी तरफ थानाध्यक्ष और डीएसपी एसडीपीओ को दोबारा वाहन चेकिंग का ‘पावर’ मिलने के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान तेज होने का दावा किया। छानबीन के दौरान स्थानीय थानों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में एक सौ से अधिक दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को पकड़ा। इनमें कई चालकों को पीली पर्ची भी थमाई गई। अधिकारियों के मुताबिक उचित कागजात के बिना परिचालन करने वालों के साथ ही सड़क पर अवैध पार्किंग कर समस्या उत्पन्न करने वालों पर भी पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले अधिसूचना की अवधि 14 अगस्त को समाप्त होने के बाद पुलिस अधिकारियों के चेकिंग का अधिकार समाप्त हो गया था। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर देने के बाद पुलिस अधिकारियों को अब सड़क पर छानबीन करने में कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें