फोटो गैलरी

Hindi News हचाार-पाँच सौ के पुराने नोट वापस होंगे

हचाार-पाँच सौ के पुराने नोट वापस होंगे

नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रिार्व बैंक को 1व 2000 सिरीा के नोट वापस लेने के निर्देश दिए हैं। रिार्व बैंक ने भी पुष्टि की है कि वह इस सिरीा के 500 और 1000 रुपए के नोट वापस...

 हचाार-पाँच सौ के पुराने नोट वापस होंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रिार्व बैंक को 1व 2000 सिरीा के नोट वापस लेने के निर्देश दिए हैं। रिार्व बैंक ने भी पुष्टि की है कि वह इस सिरीा के 500 और 1000 रुपए के नोट वापस ले रहा है। हालाँकि बैंक ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया और इसे नकली नोट की समस्या सेोोड़ने से इनकार कर दिया।ड्ढr वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 1और 2000 सिरीा के नोट वापस लेने के निर्देश फोरंसिक रिपोर्ट के आधार पर लिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नासिक और देवास के सरकारी प्रेस में छपे नोटों मेंोो सुरक्षा मानक 2005 में प्रयोग में लाए गए हैं वे कुछ मामलों को छोड़कर अब तक नहीं तोड़ेोा सके हैं। मुंबई में रिार्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने बताया कि पुरानी सिरीा के नोटों के स्थान पर 2006 महात्मा गांधी सिरीा के नोटोारी होंगे। पुराने नोट चलन से बाहर करने में लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए तय किया गया है कि एक बार इस सिरीा केोो नोट बैंक मेंोमा होोाएँगे उन्हें भुगतान के रूप में वापसोारी नहीं कियाोाएगा। बावाूद इसकेोो नोटोनता के पास होंगे वे भी पूरी तरह वैध होंगे। इसके लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई है कि नोट कब तक बैंक मेंोमा कराने होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह फैसला केवल हाार और पाँच सौ के करंसी नोट के लिए किया गया है। बाद में यह अन्य नोटों पर भी लागू कियाोा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें