फोटो गैलरी

Hindi News जहरीले भोजन से सौ बच्चों की हालत बिगड़ी

जहरीले भोजन से सौ बच्चों की हालत बिगड़ी

दावथ प्रखण्ड के परसियां कला उत्क्रमित मध्य स्कूल में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से लगभग एक सौ से ज्यादा बच्चें बीमार हो गये हैं। बीमार बच्चों का इलाज दावथ, मलियाबाग व बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में...

 जहरीले भोजन से सौ बच्चों की हालत बिगड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दावथ प्रखण्ड के परसियां कला उत्क्रमित मध्य स्कूल में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से लगभग एक सौ से ज्यादा बच्चें बीमार हो गये हैं। बीमार बच्चों का इलाज दावथ, मलियाबाग व बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है। रोहतास के सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित एक टीम बच्चों का इलाज कर रही है। 16 बच्चें की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डा. अशोक कुमार पाठक ने सभी बीमार बच्चों को खतर से बाहर बताया है।ड्ढr ड्ढr लखीसराय में मध्याह्न् भोजन से 21 बीमारड्ढr सूर्यगढ़ा (लखीसराय) (ए.प्र.)। गुरुवार को प्रखंड के चंदनपुरा पंचायत के धनारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 21 बच्चे बीमार हो गये। जिनका इलाज चल रहा है। प्रा. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार है। बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर भोजन में बच्चों को पीसे हुए चावल का जला हुआ हलुआ खाने का दिया गया था । जिसे खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द, पतला पखाना एवं उल्टी होना शुरू हो गया।ड्ढr ड्ढr मोतिहारी जेल के अधीक्षक निलंबितड्ढr मोतिहारी (हि.प्र.)। मंडलकारा मोतिहारी में हत्या व कैदियों के बीच संघर्ष की घटना को गंभीरता से लेते हुए कारा महानिरीक्षक ने जेल अधीक्षक प्रताप नारायण सिंह को निलंबित कर दिया है। गृह विशेष विभाग के ज्ञापांक 8687 के आलोक में निलंबन 21 अगस्त से हीं माना गया है। इधर, विभागीय निर्देश और जेल व्यवस्था के संचालन के लिए डीएम ने डीटीओ गोपाल नारायण सिंह को मोतिहारी मंडलकारा अधीक्षक का प्रभार दिया है।ड्ढr ड्ढr फारबिसगंज में पंस की हत्याड्ढr फारबिसगंज (ए.प्र.)। फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ राहत कार्य में लगे पंचायत सचिव मोतीउर्रहमान की अज्ञात लोगों ने गुरुवार की शाम हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह जब पंचायत सचिव की हत्या की जानकारी प्रखंड कर्मचारियों एवं लोगों को मिली तो सनसनी फैल गयी । पंचायत सचिव की लाश प्रखंड मुख्यालय के पीछे भजनपुर पंचायत में मिली। पुलिस का कहना है कि पंचायत सचिव की हत्या पीट-पीटकर एवं गोली मारकर की गयी है।ड्ढr ड्ढr समस्तीपुर में जेई ने एसडीओ को पीटाड्ढr समस्तीपुर (हि.प्र.)। भवन निर्माण विभाग के एसडीओ कपिलदेव प्रसाद को गुरुवार की रात उनके विभाग के कनीय अभियंता रांीत कुमार मंडल ने पिटाई कर दी। घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को नगर थाने में दर्ज की गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीती रात जब श्री प्रसाद अपने क्वार्टर में थे तो जे.ई. मंडल आ धमके एवं जातीय संबोधन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जान मारने की धमकी दी तथा मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। घटना के कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। प्रभारी थानाने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।ड्ढr ड्ढr चीनी मिलकर्मी समेत दो का अपहरणड्ढr रामनगर (प.च.) (ए.प्र.)। रामनगर पुलिस अनुमंडल के गोवर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ स्थित हरिनगर सुगर मिल के फार्म से गुरुवार की रात लालबाबू कुशवाहा गिरोह ने दो लोगों का अपहरण कर लिया। अपहृत में एक अरविन्द मिश्र हरिनगर सुगर मिल का कर्मचारी है। जबकि दूसरा उपेन्द्र सिंह सड़क का ठेकेदार है।ड्ढr ड्ढr नाव पर चढ़ने के विवाद में गोली मारीड्ढr हाजीपुर (निसं)। राघोपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव पर चढ़ने के विवाद में गुरुवार को हुई मारपीट की रािंश में शुक्रवार को गोलियां भी चलीं जिसमें एक चालीस वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के पीएमसीएच भेजा गया है। घायल लुटकुन साह जफराबाद गांव में रह रहे जगन साह का पुत्र है। वैसे मूलत: वह गंगा के पानी की कटाव में विलुप्त हुए शिवकुमारपुर गांव का निवासी है। रुस्तमपुर की पुलिस गोली चलाने वाले युवक जफराबाद गांव के जगदीश राय के पुत्र दिनेश राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गुरुवार को नाव पर बैठने के दौरान शिवकुमारपुर और जफराबाद के लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। शुक्रवार को कुछ लोगों ने पटना जा रही उक्त नाव को रोकना चाहा। रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी का छापाड्ढr नवादा (नि.सं.न.सं.)। डीएम के निर्देश पर जिला निगरानी दस्ते ने शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय पर छापा मारा। छापेमारी में स्टाम्प वेंडर स्वर्णलता सिन्हा के कमर से पुलिस ने स्टाम्प पेपर और मुहर बरामद किए। दस्ते का नेतृत्व कर रहे एसडीओ हासिम खां ने कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष व अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें