फोटो गैलरी

Hindi Newsआज से CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

आज से CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की सालाना परीक्षाएं एक मार्च यानी शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 12वीं के परीक्षार्थियों का आज पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होगा। सभी केंद्रों...

आज से CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Mar 2013 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की सालाना परीक्षाएं एक मार्च यानी शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 12वीं के परीक्षार्थियों का आज पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होगा।

सभी केंद्रों पर परीक्षाएं सुबह 10.30 से शुरू हो जाएंगी। वहीं, 10वीं के परीक्षार्थियों का पहला पेपर पेटिंग का है। दो मार्च यानी शनिवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। देश भर में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस साल कुल 22 लाख 1237 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। वहीं, दसवीं की परीक्षा में कुल परीक्षार्थी की संख्या 12 लाख 59 हजार 202 है और 12वीं की परीक्षा में 9 लाख 42 हजार 35 है।

परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और उत्तर पुस्तिका में औपचारिक सूचनाएं दर्ज करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में तीन सौ और उत्तराखंड में 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। दिल्ली में दसवीं की परीक्षा के लिए कुल 3 लाख 18 हजार 536 परीक्षार्थी हैं। जबकि बारहवीं के लिए कुल 2 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थी हैं। बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के लिए अलग-अलग परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

दसवीं की 15 मार्च व 12वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं से अलग दसवीं की स्कूल बेस्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी। स्कूल बेस्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी।

इलाहाबाद में 12 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियोंको सुबह दस बजे परीक्षा कक्ष में पहुंच जाना है। 15 मिनट में उत्तर पुस्तिका में आवश्यक सूचनाएं भरने के बाद प्रश्नपत्र बांटा जाएगा।

दसवीं की परीक्षा 15 मार्च और 12वीं की परीक्षा 17 अप्रैल को समाप्त होगी। सीबीसीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है।

सीबीएसई हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8004 है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें