फोटो गैलरी

Hindi News मारवाड़ी कॉलेज: इस सत्र से शुरू होगा मानवाधिकार कोर्स

मारवाड़ी कॉलेज: इस सत्र से शुरू होगा मानवाधिकार कोर्स

रांची। मारवाड़ी कॉलेज में मानवाधिकार पर पीजी स्तरीय दो साल का कोर्स नये सत्र में जुलाई से शुरू होगा। इस कोर्स के निदेशक पूर्व आइजी विमल किशोर सिन्हा होंगे। कोर्स शुरू करने के लिए यूजीसी ने सात लाख...

 मारवाड़ी कॉलेज: इस सत्र से शुरू होगा मानवाधिकार कोर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। मारवाड़ी कॉलेज में मानवाधिकार पर पीजी स्तरीय दो साल का कोर्स नये सत्र में जुलाई से शुरू होगा। इस कोर्स के निदेशक पूर्व आइजी विमल किशोर सिन्हा होंगे। कोर्स शुरू करने के लिए यूजीसी ने सात लाख रुपये की मंजूरी दी है। इसमें से 5.60 लाख रुपये कॉलेज को प्राप्त हो गये हैं। प्राचार्य डॉ जावेद अहमद के अनुसार मानवाधिकार विषय पर ही सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया जायेगा। यह पूरी तरह सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स होगा।ड्ढr ब्राह्मण समाज की बैठकड्ढr रांची। ब्राह्मण समाज की अग्रसेन भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार मिश्र ने की। इसमें राष्ट्र, राज्य, समाज और ब्राह्मण हित की बात करने वाले को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। जिन सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी होगा, वहां उसे वोट देने का आह्वान किया गया। मौके पर शैलेंद्र भारद्वाज, अरुण पांडेय, शिवनंदन मिश्र, मायाशंकर तिवारी, प्रमराज, मुकुंद चौबे, दिवाकर पांडे उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें