फोटो गैलरी

Hindi News शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों का हंगामा

शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों का हंगामा

शुल्क वृद्धि के विरोध में पटना विवि मुख्यालय पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के हंगामे को देखते हुए विवि मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद छात्रों ने गेट पर लगे ताले को तोड़कर भीतर...

 शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों का हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शुल्क वृद्धि के विरोध में पटना विवि मुख्यालय पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के हंगामे को देखते हुए विवि मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद छात्रों ने गेट पर लगे ताले को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कुलपति डा. श्याम लाल से मिलकर उन्हें बीएन कॉलेज में बढ़े हुए शुल्क के साथ नामांकन लिए जाने का मामला उठाया। वहीं परीक्षाफल में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर छात्रों ने परीक्षा विभाग में भी हंगामा मचाया। छात्रों का कहना था कि जल्दी के चक्कर में विवि प्रशासन ने छात्रों को जसे-तैसे रिाल्ट प्रकाशित कर उपलब्ध करा दिया है।ड्ढr ड्ढr सुबह को आइसा से जुड़े छात्र नेताओं ने स्नातक के तीनों खंडों में की गई बेतहाशा शुल्क वृद्धि, बाढ़ग्रस्त इलाकों में नामांकन शुल्क माफी, परीक्षाफल में भारी अनियमितता, छात्राओं के लिए महिला सेल के गठन व शोध के लिए आधारभूत संरचनाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बीएन कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए छात्रों ने अशोक राजपथ पर आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान मुख्यालय गेट पर ताला लगाए जाने को लेकर भी हंगामा किया और ताला को तोड़कर कुलपति से मिले। वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि शुल्क वृद्धि के मामले की जांच होगी। साथ ही उन्होंने अन्य मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान आइसा के राज्य सचिव अभ्युदय, सह सचिव मरकडेय पाठक, विवि संयोजक कुमार परवेज, राहुल विकास, गौतम जयगोविंद, रमीज, चंदन समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे। दूसरी तरफ परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी के मद्देनजर छात्रों ने परीक्षा विभाग में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान वहां पर कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया। एनएसयूआई के विकास विशाल के नेतृत्व में छात्रों ने यहां पर हंगामा मचाया। इस संबंध में परीक्षा विभाग का कहना है कि एक साथ 16 हाार रिाल्ट निकाला जाएगा तो कुछ गड़बड़ी होगी ही। इसको शीघ्रता से निष्पादित किए जाने की कार्रवाई चल रही है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें