फोटो गैलरी

Hindi News मारुति की नैनो से प्रतिस्पर्धा नहीं : भार्गव

मारुति की नैनो से प्रतिस्पर्धा नहीं : भार्गव

देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड का टाटा की लखटकिया कार नैनो से प्रतिस्पर्धा की कोई योजना नहीं है। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता संघ (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में...

 मारुति की नैनो से प्रतिस्पर्धा नहीं : भार्गव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड का टाटा की लखटकिया कार नैनो से प्रतिस्पर्धा की कोई योजना नहीं है। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता संघ (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में गुरुवार को संवाददाताआें से बातचीत में कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि मारुति की छोटी कार पहले से ही बाजार में है और कंपनी 1200 सीसी वर्ग तक की श्रेणी पर ध्यान दे रही है। हालांकि नैनो एक अलग वर्ग है, किंतु कंपनी का इससे प्रतिस्पर्धा की कोई योजना नहीं है। यात्री कारों की बिक्री में गिरावट के संबंध में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि कार उद्योग के समक्ष ऐसा अस्थाई दौर पहले भी आया है। उन्होंने कहा कि इससे उबरने में उद्योग को अधिक समय नहीं लगेगा और बाजार जल्दी ही सामान्य होने की उम्मीद है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, अमेरिका का सब प्राईम संकट और महंगाई जैसे कुछ कारकों से अन्य उद्योगों की तरह ऑटो उद्योग भी प्रभावित हुआ है। कच्चे तेल के दामों में यदि स्थिरता आ जाती है तो सारा प्रभाव दूर हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी त्यौहारी सीजन में अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है और छोटी कारों की बिक्री बढ़ने की संभावना है। सिंगूर विवाद के संबंध में भार्गव ने उम्मीद जताई कि इसका समाधान जल्दी ही निकल आएगा। मारुति के प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशी ने बताया कि मारुति की अगले माह ए स्टार माडल घरेलू बाजार में उतारने की भी योजना है। दिसम्बर या जनवरी में कंपनी इसका निर्यात शुरू करेगी। नाकानिशी ने कहा कि प्रारंभ में ए स्टार को यूरोप में निर्यात किया जाएगा।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें