फोटो गैलरी

Hindi News शेखपुरा में कूपन वितरण में हंगामा

शेखपुरा में कूपन वितरण में हंगामा

प्राथमिक विद्यालय, इन्दाय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय, मकदुमपुर के ग्रामीणों ने राशन-किराशन से वंचित रहने पर बबाल मचाया। प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच शुरू हुए कूपन वितरण में प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षक...

 शेखपुरा में कूपन वितरण में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय, इन्दाय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय, मकदुमपुर के ग्रामीणों ने राशन-किराशन से वंचित रहने पर बबाल मचाया। प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच शुरू हुए कूपन वितरण में प्रतिनियुक्त किये गये शिक्षक एवं कूपन लेने वालों के बीच झड़प भी हुई। बताया गया कि आबादी के अनुरूप कम लोगों को कूपन वितरण किया जा रहा था।ड्ढr ड्ढr मकदुमपुर की कुल आबादी 2200 है जिसमें मात्र 334 कूपन आवंटित करने के लिए लाया गया था। दलित टोले मकदुमपुर के सभी लोगों को कूपन नहीं मिल पाया। वहीं इन्दाय मुहल्ले की ढाई हजार की आबादी के लिए महज 560 कूपन ही लाये गये थे। जिन लोगों को कूपन नहीं दिये जाने से आक्रोशित हो हंगामा मचाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें