फोटो गैलरी

Hindi News भेल और एचइसी के बीच एमओयू आज

भेल और एचइसी के बीच एमओयू आज

एचइसी और भेल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी के लिए दोनों के बीच छह सितंबर को एमओयू होगा। एमओयू पर एचइसी के सीएमडी जीके पिल्लइ और भेल के सीएमडी के रवि कुमार हस्ताक्षर करंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर भारी उद्योग...

 भेल और एचइसी के बीच एमओयू आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचइसी और भेल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी के लिए दोनों के बीच छह सितंबर को एमओयू होगा। एमओयू पर एचइसी के सीएमडी जीके पिल्लइ और भेल के सीएमडी के रवि कुमार हस्ताक्षर करंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर भारी उद्योग मंत्री संतोष मोहन देव, भारी उद्योग राज्य मंत्री रघुनाथ झा, केंद्रीय वाणिज्य एवं ऊरा राज्य मंत्री जयराम रमेश तथा केंद्रीय खाद्य व प्रसंस्करण राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधान सचिव टीके नायर, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव डॉ एसएन दास, संयुक्त सचिव, अरुण सिंघल, अपर सचिव सुराीत मित्रा, निदेशक बीबी सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।ड्ढr इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी के नाम की घोषणा छह सितंबर को ही की जायेगी। इसमें एचइसी और भेल दोनों बराबर के साझीदार होंगे। भेल के पास वर्तमान में एक लाख करोड़ रुपये का कार्यादेश है। भेल ने एचइसी के साथ ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने का निर्णय लिया। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार से भी मिल गयी है। एचइसी का एफएफपी प्लांट इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी की प्लांट होगी। भेल इस प्लांट का आधुनिकीकरण करगा। इसके बाद यहां कई नयी मशीनें भी लगायी जायेंगी।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें