फोटो गैलरी

Hindi News भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, भारत में भी झटके

भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, भारत में भी झटके

अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र शनिवार को भूकंप के जोरदार झटकों से थर्रा उठा। रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप से अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका है। भूकंप का केन्द्र काबुल से 275 किलोमीटर...

 भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, भारत में भी झटके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र शनिवार को भूकंप के जोरदार झटकों से थर्रा उठा। रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप से अनेक लोगों के मारे जाने की आशंका है। भूकंप का केन्द्र काबुल से 275 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित था। इस जलजले के झटके उत्तरी पाकिस्तान तथा भारत में भी महसूस किए गए। उत्तरी अफगानिस्तान के बड़ाखशान प्रान्त के गवर्नर मुंशी अब्दुल माजिद ने कहा कि भूकंप बेहद जोरदार था और इसके झटके तकरीबन 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। जलजले की तेजी को देखते हुए इसमें लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि अभी हमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। इस बीच अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाला यह भूकंप जमीन से 177 किलोमीटर नीचे और फैजाबाद शहर से 65 किलोमीटर दक्षिण में केन्द्रित था। गौरतलब है कि उत्तरी पाकिस्तान में अक्टूबर 2005 में आए जबरदस्त भूकंप में करीब 73 हजार लोग मारे गए थे। श्रीनगर में भूकंप स्थानीय समय 11 बजकर 17 मिनट पर आया, जिससे भयभीत होकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता और उसके केन्द्र बिन्दु के बारे में अभी जानकारी नहीें मिल पाई है। पिछले 24 घंटे में श्रीनगर में भूकंप की यह दूसरी घटना है। शुक्रवार को ही यहां सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप आया था रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई थी और उसका केन्द्र बिन्दु अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें