फोटो गैलरी

Hindi News उड़ीसा : हिंदूवादी संगठनों की रैलियों पर रोक

उड़ीसा : हिंदूवादी संगठनों की रैलियों पर रोक

उड़ीसा में हिंदूवादी संगठनों को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता की हत्या के शोक में जुलूस निकालने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। स्वामी...

 उड़ीसा : हिंदूवादी संगठनों की रैलियों पर रोक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा में हिंदूवादी संगठनों को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता की हत्या के शोक में जुलूस निकालने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के शोक में विहिप और बजरंग दल द्वारा रैलियां निकालने की घोषणा किए जाने के मद्देनजर शहर के पांच इलाकों में शुक्रवार रात से ही भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। उड़ीसा सरकार ने गुरुवार को अदालत को आश्वासन दिया था कि सरकार ऐसे किसी जुलूस की इजाजत नहीं देगी। जबकि बजरंग दल के नेता सुभाष चौहान ने कहा कि लोगों को अपने धार्मिक नेता के लिए शोक मनाने का हक है। स्वामी लक्ष्मणानंद और चार अन्य लोगों की राज्य के कंधमाल जिले में गत 23 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से राज्य में सांप्रदायिक हिंसा का दौर शुरू हो गया। हिंसक घटनाओं में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बेघर हो गए हैं।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें