फोटो गैलरी

Hindi News साइबर हमले के खिलाफ पेंटागन की नई कमान

साइबर हमले के खिलाफ पेंटागन की नई कमान

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय अपनी कंप्यूटर नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली पर साइबर हमले की चुनौती से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी मिल्रिटी कमांड का गठन करेगा। वॉल सट्रीट जनरल में बुधवार को पेंटागन की इस योजना...

 साइबर हमले के खिलाफ पेंटागन की नई कमान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय अपनी कंप्यूटर नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली पर साइबर हमले की चुनौती से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी मिल्रिटी कमांड का गठन करेगा। वॉल सट्रीट जनरल में बुधवार को पेंटागन की इस योजना से जुड़े उच्च पदस्थ भूतपूर्व और वर्तमान अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई। पहचान उजागर न करने की शर्त पर इन अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मकसद रक्षा मंत्रालय की नेटवर्क प्रणाली पर रूस और चीन जैसे देशों के हैकर्स के साइबर हमले से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करना है। इनके मुताबिक नई कमान आने वाले कुछ सप्ताह में अपना काम शुरू कर देगी। इस कमान की बागडोर सेना के फोर स्टार रैंक के वरिष्ठ अघिकारियों को सौंपी जाएगी। यह शुरुआती दौर में सेना की रणनीतिक इकाई का ही हिस्सा होगी। हालांकि पेंटागन और व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें