फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल में खेलने पर अड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

आईपीएल में खेलने पर अड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

श्रीलका के पूर्व कप्तान दलीप मेंडिस ने कहा गया है कि वह अपने क्रिकेटरों के भारत मे आईपीएल में खेलने पर अड़ने की समस्या का हल निकालें, क्योंकि उसी दौरान श्रीलंका टीम को अगले साल इंग्लैंड के दौर पर...

 आईपीएल में खेलने पर अड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलका के पूर्व कप्तान दलीप मेंडिस ने कहा गया है कि वह अपने क्रिकेटरों के भारत मे आईपीएल में खेलने पर अड़ने की समस्या का हल निकालें, क्योंकि उसी दौरान श्रीलंका टीम को अगले साल इंग्लैंड के दौर पर जाना है। मेंडिस ने कहा, मुझसे यह देखने को कहा गया है कि कैसे इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। मैं खिलाड़ियों के साथ इस बार में बातचीत करूंगा। यह पूछने पर कि मामले को निपटाने के लिए क्या कोई बीच का रास्ता है? मेंडिस ने कहा, यह विकल्प है कि आईपीएल के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी इंग्लैंड दौर के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं और उसके बाद फिर से आईपीएल खेलने आ सकते हैं। मेंडिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पखों को संतुष्ट करने वाला हल निकल जाएगा। आईपीएल और इंग्लैंड दौरा। इन दो मुद्दों न श्रीलंका बोर्ड और वहां क खिलाड़ियों क बीच की खाई को इस हद तक बढ़ा दिया है कि बातचीत स भी इसका हल निकलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां श्रीलंका बोर्ड क कार्यकारी प्रशासक खिलाड़ियों स बार-बार इंग्लैंड दौर पर जान क लिए दबाव डाल रह हैं, वहीं शनिवार को खिलाड़ियों न आईपीएल मं खलन को लेकर जिद ठान ली। खिलाड़ियों और बोर्ड क इस विवाद न खलमंत्री जमिनी लोकुग को हस्तक्षप करन क लिए मजबूर कर दिया है। बोर्ड न खिलाड़ियों स कहा है कि उसकी प्रतिबद्धता का सम्मान करत हुए खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौर पर जाना चाहिए, जबकि खिलाड़ी कह रह हैं कि व आईपीएल क साथ किए गए करार का अनादर नहीं कर सकत। खलमंत्री क हस्तक्षप क बाद शनिवार को दोनों पक्षों क बीच जो पहल दौर की बातचीत हुई, उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें