फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें

अररिया में महिलाओं के साथ बदसलूकीड्ढr भरगामा (अररिया) (नि.सं.)। बथनाहा रलवे स्टेशन पर राहत शिविर में बीती रात एक एएसआइ ने बाढ़पीड़ित महिलाओं के साथ बदसलूकी की। हंगामा करने पर वहां पहुंचे स्टेशन...

 संक्षिप्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया में महिलाओं के साथ बदसलूकीड्ढr भरगामा (अररिया) (नि.सं.)। बथनाहा रलवे स्टेशन पर राहत शिविर में बीती रात एक एएसआइ ने बाढ़पीड़ित महिलाओं के साथ बदसलूकी की। हंगामा करने पर वहां पहुंचे स्टेशन अधीक्षक के साथ भी एएसआइ ने र्दुव्‍यवहार और मारपीट की। हालांकि लोगों के आक्रोश को देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने उक्त एएसआइ को एक कमर में बंद कर दिया जिससे उसकी जान बची। बाद में फारबिसगंज डीएसपी जितेन्द्र मिश्रा ने उसे हिरासत में लेकर बथनाहा थाना पहुंचाया तथा वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त एएसआई को निलंबित करने की घोषणा की। महिलाओं के साथ छेडख़ानी का आरोपी के के चौधरी सिमराहा थाना में एएसआई के पद पर प्रतिनियुक्त हैं। पीड़िता रूनिता देवी पति हरिश्चंद्र राम, फूलो देवी पति उपेन्द्र राम एवं लीला देवी पति शंकर सादा ने बताया कि रात में वह कैंप में घुस आया। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा। सिस्टर लिंडा संत अन्ना धर्मसमाज की मदर जेनरलड्ढr रांची। संत अन्ना की पुत्रियों की दसवीं महासभा के अंतिम दिन सिस्टर लिंडा मेरी वॉन को सर्वसम्मति से धर्मसमाज की मदर जेनरल चुन लिया गया। इसके साथ चार सलाहकारों सिस्टर लिली ग्रेस तोपनो, सिस्टर सोसन बाड़ा, सिस्टर क्लारा तिर्की और सिस्टर जसिंता केरकेट्टा का भी चुनाव हुआ। सात सिंतबर को हुए चुनाव में संत अन्ना धर्मसमाज की सभी प्रोविंस और रीान से 55 चयनित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पांच दिनी इस महासभा में मदर जेनरल चुनाव के साथ धर्मसंघ के विभिन्न पहलुओं, कार्यक्षेत्र, प्रेरिताई और धर्मसंघीय जीवन शैली पर भी विचार विमर्श किया गया। नयी मदर जेनरल ने कहा कि वह सबके विश्वास पर खरी उतरंगीं। मुख्यमंत्री का पहला जनता दरबार 15 सितंबर कोड्ढr रांची। मुख्यमंत्री शिबू सोरन का पहला जनता दरबार 15 सितंबर को होगा। इस दरबार में डीजीपी वीडी राम, गृह सचिव जेबी तुबिद, मुख्य सचिव एके बसु, रांची के डीसी अविनाश कुमार, एसएसपी एमएस भाटिया सहित कई बड़े अधिकारी शामिल रहेंगे। 15 सितंबर को पहला जनता दरबार होने के कारण आम लोगों में इसको लेकर उत्सुकता भी है कि आखिर सीएम किस तरह समस्याओं का निपटारा करते हैं। सात सितंबर को पहला जनता दरबार लगना था, लेकिन मुख्यमंत्री के बाहर होने के कारण इसे टाल दिया गया। आगे भी जब सीएम राजधानी में रहेंगे, तभी जनता दरबार होगा।ड्ढr आदित्यनाथ के काफिले पर हमला, हिंसा, एक मराड्ढr आजमगढ़। गोरक्ष पीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ के काफिले पर रविवार को दोपहर आजमगढ़ शहर में घुसते ही तकिया मोहल्ले में उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर गोलियां बरसायीं। हमले में दर्जनभर गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गये और दर्जनों लोगों को चोटें आयीं।ड्ढr बसु के दिमाग में थक्केड्ढr कोलकाता। माकपा के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु को नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। सीटी स्कैन में उनके दिमाग में खून के थक्के निकले हैं। वह शुक्रवार को अपने घर ‘इंदिरा भवन’ के बाथरूम में गिर गये थे, जिससे उनके सिर में चोट आई थी। डॉक्टरों ने बताया कि और चिकित्सीय परीक्षण होने बाकी हैं, जिसके बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा और डॉक्टर ये फैसला ले पायेंगे कि क्या इलाज करना है। ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें