फोटो गैलरी

Hindi News भारत और स्पेन के बीच कई मुद्दों पर सहमति

भारत और स्पेन के बीच कई मुद्दों पर सहमति

भारत और स्पेन ने अक्षय ऊर्जा, कृषि और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के बारे में बुधवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की मौजूदगी में उद्योग एवं वाणिय राय मंत्री...

 भारत और स्पेन के बीच कई मुद्दों पर सहमति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और स्पेन ने अक्षय ऊर्जा, कृषि और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के बारे में बुधवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की मौजूदगी में उद्योग एवं वाणिय राय मंत्री अश्विनी कुमार ने भारत की आेर से अक्षय उर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में स्पेन के साथ सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं कृषि के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए स्पेन में भारत की राजदूत सुजाता मेहता ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। बाद में संवददाताआें से बातचीत करते हुए अश्विनी कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति की स्पेन यात्रा बहुत सफल रही है। श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने अपनी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने क े लिए वहां के शीर्ष नेताआें से बातचीत की। राष्ट्रपति ने इससे पहले स्पेन के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय उद्योग संगठनों फिक्की,एसोचेम, सीआईआई के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने स्पेन के राष्ट्रपति जोस लुईस रोड्रिग्ज जपातेरो से भी मुलाकात की और आतंकवाद से निपटने के उपायों एवं आपसी सहयोग बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया। स्पेन के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की धरती से संचालित सीमा पार आतंकवाद की स्थिति की भी जानकारी ली। स्पेन में राजशाही शासन व्यवस्था है और यहां राष्ट्रपति शासन प्रमुख होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें