फोटो गैलरी

Hindi News टाटा ने कहा-अभी काम बंद रहेगा

टाटा ने कहा-अभी काम बंद रहेगा

सिंगूर मसले का हल निकालने के लिए हुई पश्चिम बंगाल सरकार, ममता बनर्जी व टाटा के बीच बातचीत में सभी के सुर एक से नहीं लग रहे हैं। जहां एक तरफ सरकार इसके पूरे समाधान की बात कर रही है वहीं ममता इसे अपनी...

 टाटा ने कहा-अभी काम बंद रहेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंगूर मसले का हल निकालने के लिए हुई पश्चिम बंगाल सरकार, ममता बनर्जी व टाटा के बीच बातचीत में सभी के सुर एक से नहीं लग रहे हैं। जहां एक तरफ सरकार इसके पूरे समाधान की बात कर रही है वहीं ममता इसे अपनी जीत बता रहीं हैं। उधर टाटा ने बातचीत का नतीजा स्पष्ट न होने की बात कह कर कामकाज फिलहाल बंद रहने की बात की है।ड्ढr ड्ढr टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सिंगुर स्थित उसकी छोटी कार ‘नैनो’ के निर्माणाधीन उत्पादन संयंत्र में कामकाज फिलहाल बंद रहेगा। कंपनी ने अपने बयान में सिंगुर मसले की ‘सीमित स्पष्टता’ पर चिंता जताई है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य और प्रमुख विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रविवार शाम को राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता में बातचीत की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों पक्षों की ओर से 28 महीने पुराने इस मसले को सुलझाने के फामरूले पर सहमति की घोषणा की गई थी। साथ ही कहा गया था कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा फिलहाल बाकी हैं।ड्ढr इस बीच भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने भी कहा है कि दोनों पक्षों के बीच क्या फैसला हुआ है इस बारे में समझौते में कोई स्पष्टता नजर नहीं आती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें