फोटो गैलरी

Hindi News अहमदाबाद धमाका : आरोपियों की हिरासत बढ़ी

अहमदाबाद धमाका : आरोपियों की हिरासत बढ़ी

गुजरात के अहमदाबाद शहर की एक स्थानीय अदालत ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमंेट ऑफ इंडिया (सिमी) के प्रमुख सफदर नागौरी और चार अन्य सदस्यों की पुलिस हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यह जानकारी...

 अहमदाबाद धमाका : आरोपियों की हिरासत बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात के अहमदाबाद शहर की एक स्थानीय अदालत ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमंेट ऑफ इंडिया (सिमी) के प्रमुख सफदर नागौरी और चार अन्य सदस्यों की पुलिस हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सिमी के इन सदस्यों को अहमदाबाद में 26 जुलाई को हुए धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इन धमाकों में 53 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा घायल हो गए थे। इन पांचों को मंगलवार को मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट जे. एम. पटेल की अदालत में पेश करते हुए अहमदाबाद डिटेक्टशन ऑफ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच के लिए और समय देने की मांग की, क्योंकि अन्य राज्यों में हुए धमाकों में भी उन पांचों के शामिल होने का संदेह है। अदालत ने नागोरी और अब्दुल सिबली, हफीज हुसैन, कमरूद्दीन नागोरी और अमिल परवेज को 23 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में ोज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें