फोटो गैलरी

Hindi News सोनिया गांधी जनता से माफी माँगें:बसपा

सोनिया गांधी जनता से माफी माँगें:बसपा

बहुान समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि आरोप लगाया है कि कांग्रेस सीबीआई को अपने मोहर की तरह इस्तेमाल कर रही है। सीबीआई कांग्रेस की जेबी संस्था है। जब चाहती है तब अपने हिसाब से उसका प्रयोग करती है।...

 सोनिया गांधी जनता से माफी माँगें:बसपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुान समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि आरोप लगाया है कि कांग्रेस सीबीआई को अपने मोहर की तरह इस्तेमाल कर रही है। सीबीआई कांग्रेस की जेबी संस्था है। जब चाहती है तब अपने हिसाब से उसका प्रयोग करती है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को यहाँ प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाया।ड्ढr उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के यूपी प्रभारी दिग्विजय सिंह के हरदोई में जिए उस बयान का हवाला दिया जिसमें श्री सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के पास सीबीआई है। अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यहाँ परशान किया गया तो सीबीआई का इस्तेमाल किया जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि जिस तरह सीबीआई जाँच की धमकी दी जा रही है उससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस सीबीआई का कठपुतली की तरह प्रयोग कर रही है। इससे यह भी साफ हो गया है कि कैसे कांग्रेस सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर बसपा प्रमुख व मुख्यमंत्री मायावती को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फँसाना चाह रही है।ड्ढr श्री मिश्र ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माँग की है कि एसे बयान के लिए देश की जनता से माफी माँगें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर चुनाव आयोग जवाब तलब कर रहा है लेकिन जब कांग्रेस के महासचिव का मामला आया, तो आयोग चुप क्यों बैठ गया। इनके खिलाफ आचार संहिता भंग करने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जबकि वे पूरे प्रकरण को वह चुनाव आयोग के संज्ञान में ला चुके हैं और अब सुप्रीम कोर्ट को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।ड्ढr उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार हताश हो गई है। खिसकते जनाधार से कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं। इसलिए उल्टे सीधे बयान देने लगे हैं। मानों सीबीआई कांग्रेस की जागीर हो। कांग्रेस नेताओं द्वारा सीबीआई और चुनाव आयोग का जिस तरह उपयोग किया जा रहा है, उसको देश की जनता समझ गई है और अब इस चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाने की तैयारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें