फोटो गैलरी

Hindi News रासुका के डंडे से ठंडे पड़े वरुण

रासुका के डंडे से ठंडे पड़े वरुण

पीलीभीत में पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बंद कर दिए गए भाजपा क युवा फायरब्रांड नेता वरुण गांधी ने जेल से छूटने के बाद...

 रासुका के डंडे से ठंडे पड़े वरुण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत में पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल में बंद कर दिए गए भाजपा क युवा फायरब्रांड नेता वरुण गांधी ने जेल से छूटने के बाद बुधवार को अपनी पहली जनसभा में कहा कि अहिंसा उनका धर्म है। सुप्रीम कोर्ट से मिली दो हफ्ते की पेरोल पर बाहर आए वरुण गांधी ने बुधवार का पीलीभीत संसदीय सीट स अपना नामांकन भी दाखिल किया। नामांकन से पहले अपने भाषण में जेल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते। गांधी के हलफनामे के अनुसार, वरुण के पास चार करोड़ 82 लाख की संपत्ति है लेकिन उनके पास वाहन नहीं है। वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रह हैं। पीला कुर्ता और माथे पर तिलक लगाए वरुण के साथ नामांकन के वक्त उनकी मां मेनका गांधी और बरली स भाजपा क प्रत्याशी एवं उनक करीबी संताष कुमार गंगवार मौजूद थ। पीलीभीत मनका गांधी की पारम्परिक संसदीय सीट रही है। परचा भरने से पहले भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने नवाबगंज में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘हिंसा हमार धर्म में नहीं हैं। देश ने मुझे लोगों से प्यार करना सिखाया है। क्षेत्र के लोग ही हमारी शक्ित हैं जो हमार साथ हैं।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें