फोटो गैलरी

Hindi News अमिताभ ने कहा, मनसे विवाद खत्म

अमिताभ ने कहा, मनसे विवाद खत्म

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने गुरुवार रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा उनके परिवार विशेषकर उनकी पत्नी पर किए गए हमलों के बारे में पूछे जाने पर जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि यह...

 अमिताभ ने कहा, मनसे विवाद खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने गुरुवार रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा उनके परिवार विशेषकर उनकी पत्नी पर किए गए हमलों के बारे में पूछे जाने पर जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि यह मामला खत्म हो गया है। अपनी फिल्म ‘द लास्ट लियर’ के प्रीमियर के मौके पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने से अमिताभ ने इनकार करते हुए कहा कि मामला खत्म हो गया है, अब और इस पर बात नहीं की जा सकती। जब उनसे पूछा गया कि आपने पत्नी जया बच्चन की कथित मराठी विरोधी टिप्पणी के लिए कितनी बार माफी मांगी तो उन्होंने कहा कि माफी मांगने से कोई आदमी छोटा नहीं होता। अमिताभ ने बुधवार को अपनी पत्नी की टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि उनका परिवार दोषी पाए जाने पर दंड भुगतने को तैयार है। गुरुवार रात यहां के सेलेक्ट सिटी पीवीआर में फिल्म का प्रीमियर हुआ जिसमें फिल्म के निर्माता अरिंदम चौधरी, निर्देशक रितुपर्णो घोष, अजरुन रामपाल, शैफाली शेख और दिव्या दत्त ने हिस्सा लिया। फिल्म के बारे में अमिताभ ने कहा कि रितुपर्णो ने शेक्सपीयर के बारे में पढ़ने के लिए उन्हें बहुत सारी सामग्रियां दी है। उन्होंने कहा कि वे शेक्सपीयर के बारे में सब कुछ नहीं जानते। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने शेक्सपीयर के मैकबेथ और हैमलेट का अनुवाद किया था। हरिबंश ने उन्हे हैमलेट दी थी और कहा था कि एक दिन वे हैमलेट की भूमिका निभाएंगे। यद्यपि अमिताभ उम्रदराज होने के कारण हैमलेट की भूमिका नहीं निभा पाए लेकिन उन्होंने फिल्म में हैमलेट के पिता की भूमिका जरूर निभाई।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें