फोटो गैलरी

Hindi News प्रथम स्थान पाने वाले को मिलेगा 50 हचाार

प्रथम स्थान पाने वाले को मिलेगा 50 हचाार

झारखंड राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार15-16 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में होगा। सेमिनार में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 50 हाार, द्वितीय को 30 और तृतीय स्थान...

 प्रथम स्थान पाने वाले को मिलेगा 50 हचाार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार15-16 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में होगा। सेमिनार में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 50 हाार, द्वितीय को 30 और तृतीय स्थान आने वाले को 20 हाार रुपये दिये जायेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।ड्ढr उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करने और उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी स्वीकृत भाषा में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम छह मिनट का समय दिया जायेगा। इसके तुरंत बाद निर्णायकों द्वारा पूछे गये तीन सवालों में से कम से कम दो का उत्तर दो मिनट के अंदर देना होगा। सेमिनार शुरू होने से पहले छात्रों की स्तरीय जांच के लिए एक लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली जायेगी।ड्ढr शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी तीन अक्तूबर को बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय कोलकाता में होगी। प्रतिभागियों के मूल्यांकन के लिए जज के रूप में बिरसा यूनिवर्सिटी के डॉ अरविंद कुमार, जेएन कॉलेज धुर्वा के डॉ नीतीश प्रियदर्शी और सेंट्रल फ्यूल रिसर्च इंस्टीच्यूट के डॉ मनोज रहेंगे। प्रतिभागियों को प्रस्तुती में अभिव्यक्त वैज्ञानिक तथ्य के लिए 40 अंक, भाषण तीव्रता के लिए 25, लिखित के लिए 10, मौखिक 10 और प्रदर्शो के उपयोग की भव्यता के लिए 15 अंक दिये जायेंगे। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड का प्रतिनिधित्व करगा। खूंटी जिले को छोड़ 23 जिलों से दो-दो, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हाारीबाग और सैनिक स्कूल तिलैया से एक-एक प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे। चर्च रोड स्थित हरि निवास में दो दिन तक रहने की व्यवस्था की गयी है। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें