फोटो गैलरी

Hindi News तांडव: चुनाव से पहले फिर नक्सली चुनौती

तांडव: चुनाव से पहले फिर नक्सली चुनौती

माओवादियों की बुधवार से शुरू बेमियादी बंदी के साथ झारखंड और बिहार के विभिन्न हिस्सों में नक्सली तांडव शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात से जारी नक्सली कार्रवाइयों में अब तक दो रलवे स्टेशन, प्रखंड...

 तांडव: चुनाव से पहले फिर नक्सली चुनौती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माओवादियों की बुधवार से शुरू बेमियादी बंदी के साथ झारखंड और बिहार के विभिन्न हिस्सों में नक्सली तांडव शुरू हो गया है। मंगलवार देर रात से जारी नक्सली कार्रवाइयों में अब तक दो रलवे स्टेशन, प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक भवन, दो विद्यालय भवन को उड़ाने समेत, दो की हत्या व 13 ट्रकों को माओवादी फूंक चुके हैं। वहीं यात्रियों से भरी एक ट्रेन को घंटों अपने कब्जे में रखा।बंदी से जहां लंबी दूरी के वाहनों के ब्रेक लगे रहे, वहीं रल यातायात भी प्रभावित रहा। डेढ़ सौ की संख्या में आए सशस्त्र नक्सलियों ने मंगलवार की रात 2 बजे देव प्रखंड कार्यालय तथा इसी परिसर में स्थित सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया।ड्ढr ड्ढr इस विस्फोट से पूरा प्रखंड कार्यालय तथा सामुदायिक भवन ध्वस्त हो गया जिससे लाखों रुपए के फर्नीचर व अन्य सामान नष्ट हो गए। साथ ही कार्यालय में रखे अधिकांश दस्तावेज भी नष्ट हो गए। दूसरी ओर करीब 60 की संख्या में आये नक्सलियों ने बुधवार की रात 10.45 बजे चियांकी रलवे स्टेशन और केबिन को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। चियांकी स्टेशन मेदिनीनगर शहर से महा कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बुधवार सुबह साढ़े सात बजे हेहेगढ़ा रेलवे स्टेशन पर बीडीएम सवारी गाड़ी को नक्सलियों ने अपने कब्जे में कर लिया। ट्रेन पर लगभग 1600 यात्री सवार थे। बाद में यात्रियों की मिन्नत पर नक्सलियों ने चार घंटे बाद ट्रेन को छोड़ दिया। उधर भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने मंगलवार रात 71 माइल के समीप आठ ट्रकों को फूंक दिया, जबकि एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि माओवादियों ने मंगलवार की रात बरवाडीह (झारखंड)-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित उंटारी रोड स्टेशन भवन को शक्ितशाली विस्फोटक से उड़ा दिया।ड्ढr ड्ढr नक्सलियों ने एक बजे रात में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के चक में प्राइमरी स्कूल भवन, जबकि चतरा के प्रतापपुर के नरायणपुर में स्थित मध्य विद्यालय भवन को भी विस्फोटक लगाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं गढ़वा के भंडरिया-बड़गड़ सड़क पर सालो जंगल में नक्सलियों ने चार आइसर ट्रक समेत पांच वाहनों को फूंक दिया। बंदी लातेहार जिला के बढ़हनिया गांव में नक्सली के नाम पर फर्ाी मुठभेड़ में मार गये पांच लोगों के परिानों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा की मांग को लेकर बुलायी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें