फोटो गैलरी

Hindi News आदिवासी जमीन पर बनाया मकान, तो दें किराया: शिबू

आदिवासी जमीन पर बनाया मकान, तो दें किराया: शिबू

सीएम शिबू सोरेन ने कहा है कि स्वशासन व्यवस्था के सभी अगुवों को सम्मान राशि मिलेगी। वह इसको कैबिनेट मे रखेंगे। सरकार की ओर से इन लोगों को पहचान पत्र और पोशाक मिलेगी। छोटानागपुर में विल्किंसन रूल लागू...

 आदिवासी जमीन पर बनाया मकान, तो दें किराया: शिबू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम शिबू सोरेन ने कहा है कि स्वशासन व्यवस्था के सभी अगुवों को सम्मान राशि मिलेगी। वह इसको कैबिनेट मे रखेंगे। सरकार की ओर से इन लोगों को पहचान पत्र और पोशाक मिलेगी। छोटानागपुर में विल्किंसन रूल लागू करना उनके वश की बात नहीं। यह कानूनी मसला है। गुरुाी रविवार को झारखंड प्रदेश पड़हा महासमिति द्वारा नगड़ा टोली सरना मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां उद्योगपतियों को फलने-फूलने का अवसर दिया जायेगा। लोगों को जमीन का किराया और नौकरी मिलेगी। आदिवासी जमीन पर जो मकान बन गये हैं, उन्हें नहीं तोड़ना चाहते, लेकिन मालिक को उसका किराया मिलना चाहिए। जो भी 50-60 साल से यहां रहता है या जिसका जन्म यहां हुआ है, झारखंडी है। उन्होंने कहा कि विकास की राशि बक्से में जा रही है। इसे बदला जायेगा। इससे पूर्व लोकगायक मधू मंसूरी ने क्रांतिकारी गीत : रोके ला बेईमानी, चला भाई सीना तानी..के साथ समारोह की शुरुआत की। सीएम का अभिनंदन 50 किग्रा की माला पहना कर किया गया और 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।ड्ढr सीएनटी एक्ट का पालन न हुआ तो आत्मदाह: मौके पर डॉ करमा उरांव, देवकुमार धान ने भी विचार रखे। कहा कि सीएनटी एक्ट का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ, तो 11 नवंबर को मोरहाबादी में सामूहिक आत्मदाह करंगे। महादेव मुंडा, सरान हांसदा, अंतु हेमरोम, बैजू मुरमू, प्रेम शाही मुंडा और रतन तिर्की ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें