फोटो गैलरी

Hindi News तीन कम्युनिटी रडियो स्टेशन खुलेंगे

तीन कम्युनिटी रडियो स्टेशन खुलेंगे

किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए अब बहुत तरद्दुद करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के लिए भी यह अब परशानी का कारण नहीं होगा। इसके लिए राज्य में किसानों के लिए तीन कम्युनिटी रडियो स्टेशन खोलने...

 तीन कम्युनिटी रडियो स्टेशन खुलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए अब बहुत तरद्दुद करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के लिए भी यह अब परशानी का कारण नहीं होगा। इसके लिए राज्य में किसानों के लिए तीन कम्युनिटी रडियो स्टेशन खोलने की मंजूरी मिल गई है। ये रडियो स्टेशन समस्तीपुर जिले के बिरौली और पटना जिले के बाढ़ के अलावा जमुई में खोले जायेंगे। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र ने राशि भी आवंटित कर दी है। राज्य सरकार ने चार रडियो स्टेशनों की मांग रखी थी। पहले सिर्फ एक ही रडियो स्टेशन पर बात बनी थी लेकिन राज्य सरकार के प्रयास पर तीन रडियो स्टेशनों की मांग को केन्द्र ने मंजूर कर लिया। किसान रडियो के माध्यम से अब खेतीबारी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।ड्ढr ड्ढr इसके अलावा किसानों के हित में चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं की भी जानकारी इस माध्यम से उन तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी। कृषि मंत्री नागमणि ने बताया कि मास मीडिया सपोर्ट टू एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन के अंतर्गत कृषि प्रसार कार्यक्रमों के लिए राज्य में लो पावर ट्रांसमीशन आधारित तीन सामुदायिक रडियो स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका रां लगभग 15 किलोमीटर होगा। इसके माध्यम से किसानों को मौसम और कीट प्रबंधन में खेतीबारी से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जायेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें