फोटो गैलरी

Hindi News इस बार हमसे ज्यादा उम्मीदें : कार्तिकेयन

इस बार हमसे ज्यादा उम्मीदें : कार्तिकेयन

भारत के पहले फॉमरूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने बुधवार को यहां कहा कि इस वर्ष ए वन ग्रांप्री विश्व कप में भारत से काफी उम्मीदें हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं कंसिस्टेंट प्रदर्शन करूंगा।...

 इस बार हमसे ज्यादा उम्मीदें : कार्तिकेयन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पहले फॉमरूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने बुधवार को यहां कहा कि इस वर्ष ए वन ग्रांप्री विश्व कप में भारत से काफी उम्मीदें हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं कंसिस्टेंट प्रदर्शन करूंगा। कार्तिकेयन ने कहा, ‘उम्मीद है कि नया सत्र काफी रोमांचक रहेगा और हम पर मोटर रसिंग की दुनिया में खुद को साबित करने की चुनौती होगी।’ कार्तिकेयन अगले सीजन में टीम इंडिया की चुनौती की अगुआई करंगे। हालैंड में चार और पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले 2008-200सीजन में अरमान इब्राहिम और पार्थिव सुरेश्वरन पहली बार ए वन टीम इंडिया में होंगे। अरमान सबसे कम उम्र के ड्राइवर हैं। कार्तिकेयन मोटरस्पोर्ट्स के विश्व कप के लिए ए वन टीम इंडिया की नई टीम की घोषणा के मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। कार्तिकेयन ने कहा, ‘उन्हें फॉमरूला वन के अनुभव का लाभ मिलेगा और उम्मीद है कि उनकी टीम टॉप छह में रहने में सफल रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पहली तीन रसों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसके बाद दो माह का ब्रेक होगा ज्यादातर लोग इस समय का इस्तेमाल हमारी बराबरी करने के लिए करंगे।’ टीम इंडिया के सीईओ अंदलीब सहगल ने कहा, ‘ए वन जीपी के किसी ड्राइवर के पास शायद ही फॉमरूला वन का अनुभव होगा और ये बात हमार लिए बेहद फायदेमंद है।’ ाूहाई और ब्रैंड्स हैच में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया को मजबूत टीमों में गिना जा रहा है। कार्तिकेयन ने कहा, ‘मेरा मकसद टीम इंडिया के लिए ज्यादा से ज्यादा जीतें और रिकॉर्ड हासिल करना है। हमसे काफी उम्मीदें हैं और मैं इनकी कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।’ कार्तिकेयन कहा, ‘मैं नई फेरारी कारों की तकनीकी विशेषताओं को समझने की कोशिश करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अरमान और सुरेश्वरन के अपनी टीम में होने से बहुत खुशी है।’ ए वन ग्रां प्री एशिया प्रशांत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड क्लेयर ने बताया कि फेरारी इस सीजन में ए वन ग्रांप्री का तकनीकी साझीदार होगा। क्लेयर ने कहा, ‘चौथे ही साल में फेरारी का तकनीकी साझीदार बनना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। ग्रिड की सभी 25 कारों में फेरारी का चेसिस और इंजन लगा होगा।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें