फोटो गैलरी

Hindi News अखिलेश को मिली धमकी की जांच शुरु

अखिलेश को मिली धमकी की जांच शुरु

उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव को फोन पर मिली धमकी की जांच शुरू कर दी है। राय के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)...

 अखिलेश को मिली धमकी की जांच शुरु
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव को फोन पर मिली धमकी की जांच शुरू कर दी है। राय के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने गुरुवार को कहा कि अखिलेश यादव को मिली धमकी के मामले में बुधवार रात हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा इसकी जांच शुरू की दी गई है। अखिलेश के निजी सचिव गजेन्द्र सिंह के मोबाईल फोन पर बुधवार शाम किसी ने उन्हें धमकी दी। बृजलाल ने कहा कि अखिलेश को सांसद होने के नाते पर्याप्त सुरक्षा मिली हुई है। इस माह ऐसी ही धमकी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राम विलास वेदान्ती को भी फैजाबाद में दी गई थी। बाद में पुलिस जांच में यह पाया गया कि पूर्व सांसद के दो समर्थकों ने ही ऐसा किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें