फोटो गैलरी

Hindi News फिल्म फेस्टीवल के ठीक पहले निदेशक को हटाया

फिल्म फेस्टीवल के ठीक पहले निदेशक को हटाया

गोवा फिल्म फेस्टीवल से ठीक पहले सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने अपने विभाग फिल्म समारोह निदेशालय (डीएफएफ) की डायरक्टर नीलम कपूर को हटाने का फैसला किया है। गुरुवार को उन्हें डीएफएफ के डायरक्टर के पद से...

 फिल्म फेस्टीवल के ठीक पहले निदेशक को हटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवा फिल्म फेस्टीवल से ठीक पहले सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने अपने विभाग फिल्म समारोह निदेशालय (डीएफएफ) की डायरक्टर नीलम कपूर को हटाने का फैसला किया है। गुरुवार को उन्हें डीएफएफ के डायरक्टर के पद से मुक्त करने के आदेश जारी हो गए। भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी नीलम कपूर अब पत्र सूचना कार्यालय में डीाी (महानिदेशक) के तौर पर काम करंगी। सूत्रों के अनुसार, सूचना सेवा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी एस.एम.खान को डीएफएफ का नया निदेशक (डायरक्टर) बनाया जा रहा है। नीलम कपूर को एसे मौके पर हटाया जाना, जब कि गोवा फिल्म फेस्टीवल ठीक सिर पर है, महत्वपूर्ण है। पिछले दिनों, नीलम कपूर के खिलाफ सूचना व प्रसारण मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिलीं और ये सारी शिकायतें उनके कामकाज के ढंग को लेकर थीं। इस वजह से हाल ही मेंोब डीएफएफ के तीन वरिष्ठ लोगों ने नौकरी छोड़ दी तो मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। दूसरा विवाद गोवा सरकार से शुरू हुआ जिसने मंत्रालय से शिकायत की कि डीएफएफ के कामकाज का तरीका सहयोगपूर्ण होने के बजाय मामले को लटकाने वाला है। नतीजा यह निकला कि अभी तक गोवा सरकार और सूचना व प्रसारण मंत्रालय के बीच नवंबर में होने वाले गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल के लिए समझौते (एमओयू) पर दस्तखत नहीं हुए हैं। लेकिन गुरुवार को गोवा एन्टरटेनमेंट सोसायटी (गोवा सरकार का विभाग जो फेस्टीवल का आयोजक है) के एक शीर्ष अधिकारी ने उम्मीद जतायी की डीएफएफ में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब जल्द ही डीएफएफ और गोवा सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें