फोटो गैलरी

Hindi News केजी बेसिन में आेएनजीसी के ब्लॉक को मंजूरी

केजी बेसिन में आेएनजीसी के ब्लॉक को मंजूरी

सरकारी क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (आेएनजीसी) ने कहा है कि उसे हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय की आेर से केजी बेसिन में दो गहरे ब्लॉक पर काम करने की मंजूरी मिल गई है। इनके विकास पर पांच अरब...

 केजी बेसिन में आेएनजीसी के ब्लॉक को मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (आेएनजीसी) ने कहा है कि उसे हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय की आेर से केजी बेसिन में दो गहरे ब्लॉक पर काम करने की मंजूरी मिल गई है। इनके विकास पर पांच अरब डॉलर से अधिक राशि निवेश की जाएगी। कंपनी प्रमुख आरएस शर्मा ने 15वीं आम वार्षिक बैठक (एजीएम) में बताया कि इन दोनों ब्लॉकों के विकास पर कंपनी की योजना को हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने मंजूरी दे दी है और इसे मंत्रालय में अंतिम चरण की मंजूरी मिलनी बाकी है। इन दोनों ब्लॉकों में वर्ष 2013 तक उत्पादन होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नई खनन लाइसेंसिंग नीति के सातवें दौर में जिन 57 ब्लॉकों की पेशकश की गई थी, उनमें से कंपनी को 20 ब्लॉक मिलने की उम्मीद है। शर्मा ने कहा कि कंपनी ने 27 ब्लॉकों के लिए निविदाएं सौंपी हैं, जिनमें से उसे 20 ब्लॉक मिलने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें