फोटो गैलरी

Hindi News नागरिकों को स्वात खाली करने की सलाह

नागरिकों को स्वात खाली करने की सलाह

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों नेपश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की स्वात घाटी के निवासियों को रविवार दोपहर तक शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। यह जानकारी जियो टीवी ने दी है। सेना की ओर से...

 नागरिकों को स्वात खाली करने की सलाह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों नेपश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की स्वात घाटी के निवासियों को रविवार दोपहर तक शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। यह जानकारी जियो टीवी ने दी है। सेना की ओर से स्थानीय एफएम रेडियो पर प्रसारित बयान में कहा गया है कि माटा शहर के नागरिकों को दोपहर 12 बजे तक वहां से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाका खाली कराने का अभिप्राय यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान शांगला से माटा पहुंच सकता है। इस बीच मलकंद मंडल में राह-ए-हक ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसा रहे हैं। इससे पहले शनिवार को आतंकवादियों ने एक स्कूल की इमारत को आग लगा दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें