फोटो गैलरी

Hindi News इमारत पहुंचा सिखों का शिष्टमंडल

इमारत पहुंचा सिखों का शिष्टमंडल

वीर अब्दुल हमीद फाउन्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार कुलवंत सिंह सलूजा के नेतृत्व में सिख समुदाय का शिष्टमंडल इमारत-ए-शरिया पहुंचा। वहां उन्होंने इमारत-ए-शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी से...

 इमारत पहुंचा सिखों का शिष्टमंडल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर अब्दुल हमीद फाउन्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार कुलवंत सिंह सलूजा के नेतृत्व में सिख समुदाय का शिष्टमंडल इमारत-ए-शरिया पहुंचा। वहां उन्होंने इमारत-ए-शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया। शिष्टमंडल में कुलवंत सिंह बग्गा, जगजीत सिंह व प्रताप सिंह उपस्थित थे। पीड़ितों से मिले मोदीड्ढr फतुहा (सं.सू.)। गत दिनों फतुहा में दो निर्दोषों की हत्या के सिलसिले में शनिवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीड़ितों से मुलाकात की अपने कोष से 25 हजार की राशि देने के अलावा दोनों की विधवाओं को नौकरी देने की अनुशंसा की। इस मौके पर विधायक सरयुग पासवान सत्यपाल सिंह आजाद, मनोज सहित कई उपस्थित थे। फरार ठग पकड़ायाड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। दो वर्ष पहले नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगकर भागा एक युवक शनिवार को ठगे हुए बेरोजगार युवकों के हत्थे चढ़ गया। उक्त युवक को पकड़कर दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। संत समागम आयोजितड्ढr खगौल (सं.सूं.)। ज्ञान व कर्म के संगम से ही धरती स्वर्ग बनेगी । उक्त बातें बरौनी के अतिरिक्त जोनल इंचार्ज एस.पी.सिंह ने कहीं। मौका था खगौल गांधी मैदान में संत समागम का। इस समागम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आज निरंकारी बाबा सारी दुनिया में इसी बात की जानकारी करा रहे हैं कि ऐ इंसान तुम कहां से आये हो? और फिर कहां जाना है? इस समागम में सुनील उपाध्याय, हरन्द्र राय, जगदीश, अवध बिहारी शर्मा, मधुकर, हरिनन्दन, लाल बाबू, सच्चिदानन्द ने अच्छा ज्ञान सिखाया।ड्ढr ड्ढr बाढ़ स्टेशन पर ट्रेन से युवती कूदीड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। देह व्यापार के नाम पर चंडीगढ़ जा रही पचीस वर्षीया टुन्नी कुमारी शनिवार की सुबह महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ स्टेशन पर कूद गई। प्लेटफार्म संख्या तीन पर संदेहास्पद स्थिति में युवती को देख बाढ़ रल पुलिस टुन्नी को थाने साथ ले गई। युवती ने बताया कि वह गुवाहाटी की रहने वाली है। एक महिला बहला-फुसलाकर अपने साथ चंडीगढ़ ले जा रही थी। मन में संदेह होने पर महानंदा एक्स. से कूदकर अपनी अस्मत लूटने से बचा लिया। किसान गोष्ठी आयोजितड्ढr दनियावां (सं.सू.)। दनियावां बाजार स्थित सभागार भवन में कृषि वैज्ञानिक चले गांव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगी की प्रबंध अभिकरण (आत्मा) पटना द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन फतुहा विधायक सरयुग पासवान ने द्वीप प्रज्वलित करकिया गया। संयंत्र की आधारशिला रखी केन्द्रीय मंत्री नेड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट बाढ़ में शनिवार को केन्द्रीय वाणिज्य एवं विद्युत राज्य मंत्री जयराम रमेश ने द्वितीय चरण के संयंत्र की आधारशिला सादे समारोह में रखी। श्री रमेश ने ईएसपी दो के संरचनात्मक कार्य का शुभारंभ किया। प्रथम चरण के निर्माण की प्रगति के साथ-साथ ठप पड़े कार्यो की समीक्षा की। एनटीपीसी सभागार में प्रबंधन द्वारा प्रगति रिपोर्ट मंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यकारी निदेशक ए के झा, महाप्रबंधक पटना श्री माकन, अपर महाप्रबंधक (परियोजना) एस आर एन गजताप, अपर महाप्रबंधक एम पी सिन्हा, उप महाप्रबंधक एच आर अरुण कुमार, सुरश शर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित थे। मौसेरी बहन को लेकर फरारड्ढr खुसरुपुर (सं.सू.)। रिश्ते-नाते को ताक पर रखकर अपनी मौसेरे भाई के साथ बहन प्रेम-प्रसंग में फरार हो गयी है। इस संबंघ में बताया जाता हैकि वैकटपुर के रहनेवाला राजू मालाकार अपनी मौसेरी बहन प्रियंका रानी (काल्पनिक नाम) के साथ फरार हो गया। लड़की भी वैकटपुर में ही रहती थी। इस संबंध में लड॥की की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पोषाहार का चावल बेचते सेविका पकड़ी गईड्ढr मनेर (सं.सू.)। नगवा गांव में आंगनबाड़ी सेविका को ग्रामीणों ने पोषाहार का चावल बेचते रंगे हाथ पकड़ इसकी शिकायत मुखिया सहित आला अधिकारियों से किया। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 53 की सेविका उषा देवी पोषाहार का चावल बनिया से सेन्टर पर बेच रही थी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें