फोटो गैलरी

Hindi News 28 अप्रैल को मैट्रो होगी यमुना पार

28 अप्रैल को मैट्रो होगी यमुना पार

यमुनापार कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए यमुना नदी के किनारे नवनिर्मित मैट्रो स्टेशन से आगामी 28 अप्रैल को द्वारका सेक्टर-े लिए सेवा शुरु हो...

 28 अप्रैल को मैट्रो होगी यमुना पार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनापार कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए यमुना नदी के किनारे नवनिर्मित मैट्रो स्टेशन से आगामी 28 अप्रैल को द्वारका सेक्टर-े लिए सेवा शुरु हो जाएगी। यमुना नदी के किनारे पर बने इस मैट्रो स्टेशन का आम चुनाव के कारण कोई औपचारिक उद्घाटन नहीं होगा पर वहां से सुबह छह बजे पहली रेल द्वारका के लिए रवाना होगी जो इंद्रप्रस्थ होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी तथा रात ग्यारह बजे तक आना जाना किया करेगी। दिल्ली मैट्रो रेलवे कापर्ोरेशन इसी लाइन को जोड़ते हुए नोएडा जाने वाली मैट्रो के इसी वर्ष जून तक शुरू होने का कार्यक्रम है। उसके अनुसार 28 अप्रैल को इस नई रेल लाइन शुरु करने से पूर्वी दिल्ली से निजामुद्दीन और आईटीआे पुलों पर भी यातायात कुछ कम होगा जहां अक्सर जाम लग जाता है। इससे खासकर पटपडगंज, मयूर विहार, लक्ष्मीनगर,पांडव नगर,कल्याणपुरी, कोण्डली, गाजीपुर कालोनियों के निवासियों को काफी राहत मिलेगी और कार्यालय समय पर यातायात की दिक्कतों से काफी हद तक निजात मिलेगी। कापर्ोरेशन ने इस नए मैट्रो स्टेशन से 28 अप्रैल से फीडर बस सेवा चलाने और वहां 400 कारें खड़ा करने की व्यवस्था की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें