फोटो गैलरी

Hindi News रावलपिंडी में नहीं होना था मैच : पीसीबी

रावलपिंडी में नहीं होना था मैच : पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय टीमों द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी के स्थगन पर संतोष जताने पर कहा है कि उसने रावलपिंडी में मैच कराने का कार्यक्रम...

 रावलपिंडी में नहीं होना था मैच : पीसीबी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय टीमों द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी के स्थगन पर संतोष जताने पर कहा है कि उसने रावलपिंडी में मैच कराने का कार्यक्रम ही परिवर्तित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी यदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती तो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को राजधानी इस्लामाबाद स्थित उसी मैरियट होटल में ठहराया जाता जहां गत शनिवार को आत्मघाती हमला हुआ था। ऐसी हालत में टीमों के खिलाड़ी उस हमले का निशाना बन सकते थे। चैम्पियंस ट्रॉफी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को पिंडी स्टेडियम में 21 सितम्बर को मैच खेलना था और रावलपिंडी में खेलने वाली टीमों को सामान्यत: इस्लामाबाद के मैरियट होटल में ही ठहराया जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘रावलपिडी को पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के एक मैच की मेजबानी दी गई थी। लेकिन कई देशों द्वारा सुरक्षा को लेकर चिंता जताने के बाद इस शहर में मैच नहीं कराने का फैसला किया गया। इस तरह इस विस्फोट में किसी भी खिलाडी को कोई नुकसान नहीं होता। चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों का आयोजन केवल लाहौर और कराची में होना था। इस अधिकारी ने कहा, ‘लाहौर और कराची शहर कहीं अधिक सुरक्षित हैं। इसी कारण से हमने चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच इन दो शहरों में आयोजित करने के फैसले किए। फिर भी यदि रावलपिंडी में मैच कराए जाते तो वहां पर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था रहती और किसी भी ट्रक को इस तरह से उस जगह जाने नहीं दिया जाता जहां अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई होती। इससे कई मासूम लोगों की जान भी बचाई जा सकती थी।’ ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाक दौरा करने से इनकार कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें