फोटो गैलरी

Hindi News तारो आसो चुने गए जापान के प्रधानमंत्री

तारो आसो चुने गए जापान के प्रधानमंत्री

जापान में सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने खर्च बढ़ाने और करों में कटौती के पक्षधर तारो आसो को सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुन लिया। अमेरिका में आई आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित...

 तारो आसो चुने गए जापान के प्रधानमंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जापान में सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने खर्च बढ़ाने और करों में कटौती के पक्षधर तारो आसो को सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुन लिया। अमेरिका में आई आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री यासुओ फुकुदा के इस माह अचानक इस्तीफा देने के बाद पूर्व विदेशमंत्री आसो को नया प्रधानमंत्री चुना गया। आसो के समक्ष दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने की चुनौती है। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि इसके लिए उन्हें समय कम मिलेगा क्योंकि संसद के निचले सदन का चुनाव जल्द हो सकता है। आसो को एलडीपी सांसदों के कुल वैध 525 मतों में 351 के वोट मिले जबकि वित्तमंत्री काओरू यूसानो मात्र 66 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे। आसो व्यापारियों और स्टाक मार्केट में निवेश करने वालो के लिए करों में कटौती किए जाने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 तक बजट में संतुलन करने के लक्ष्य को टाला जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें