फोटो गैलरी

Hindi News रबी फसल में भी किसानों को आधार बीज मिलेगा

रबी फसल में भी किसानों को आधार बीज मिलेगा

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत रबी फसल में भी किसानों को सरकार आधार बीज उपलब्ध करायेगी। कृषि रोड मैप में ली गई इस योजना के तहत राज्य के सभी गांवों के दो किसानों को बीज उपलब्ध कराना है।...

 रबी फसल में भी किसानों को आधार बीज मिलेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत रबी फसल में भी किसानों को सरकार आधार बीज उपलब्ध करायेगी। कृषि रोड मैप में ली गई इस योजना के तहत राज्य के सभी गांवों के दो किसानों को बीज उपलब्ध कराना है। रबी मौसम में गेहूं और मसूर का बीज लगभग सभी चयनित 0 हाार किसानों को दिया जायेगा। चना का बीज सिर्फ 45 हाार किसानों के बीच बांटा जायेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक किसान को बीस किलो गेहूं ,चार किलो मसूर और चना के लिए चयनित किसान को आठ किलो चना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। चना के बीज का वितरण पटना, मगध और भागलपुर प्रमंडल के चना उत्पादक इलाके के किसानों के बीच किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा सकती है। उस दिन पटना जिले के चयनित किसानों के बीच बीज वितरण की योजना बन रही है। शेष जिलों में इस योजना की शुरुआत खरीफ की तरह जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में होगी। पूर्व में चयनित जिला वैज्ञानिक ही रबी के बीज उत्पादन में भी किसानों की मदद करंगे। इस योजना की सफलता से उत्साहित सरकार रोड मैप के आधार पर रबी मौसम में भी किसानों को बीज बांटने की योजना पर अमल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें